home page

हरियाणा के CM मनोहर ने लिया मोटा फैसला, प्रत्येक घर की रजिस्ट्री पर मिलेगी एक बढिय़ा साइकिल

 | 
https://mahendraindianews.com/india-news/haryana-government-will-compensate-farmers-for-their-damage/cid12319658.htm

mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार समय समय पर अनेक योजनाएं चल रही है। इसी के साथ कई नई योजनाओं के बारे में हरियाणा के सीएम मनोहरलाल समय समय पर घोषणा कर रहे हैं। अब इसी कड़ी में cm ने मोटा फैसला लिया है। इस फैसले में साइकिल चलाने को बढ़ावा देने के लिए एक मनोहर योजना लाई गई है। इसके तहत अब हरियाणा के शहरी विकास बढ़ावा देते हुए अब जो भी आदमी अपने घर का रजिस्टर रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसे हरियाणा सरकार के द्वारा एक बढिय़ा साइकिल मुहैया कराई जाएगी।

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि चाहते हैं कि अधिक से अधिक व्यक्ति साइकिल चलाएं और ऐसे परिवहन का उपयोग करें जो पर्यावरण के लिए अच्छा हो। आपको बता दें कि हरियाणा में पिछले दिनों प्रदेश भर साईकिल यात्रा भी निकाली गई। इसका मकसद युवाओं को नशे के प्रति जागरूक करना था। 

किसानों की बर्बाद हुई फसलों की भरपाई करेगी सरकार,मुआवजा के लिए इस तिथि तक करें आवेदन


अब प्रदेश में लोगों को अपने द्वारा बनाए गए घरों का पंजीकरण सरकार के पास कराना होगा। और उन घरों में रहने वाले लोगों को व्यक्तियों को गिफ्ट के तौर पर एक साइकिल देंगे। अगर किसी के पास पहले से साइकिल है तो सरकार या कुछ बनाने वाला व्यक्ति उसे साइकिल के बदले 3000 रुपये देगा।  

WhatsApp Group Join Now


इसी के साथ साथ cm मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य में अब लोग होटल, रेस्टोरेंट, बार और अन्य जगहों पर हुक्का नहीं पी सकेंगे।  लेकिन यह नियम गांवों में इस्तेमाल होने वाले हुक्के पर लागू नहीं होता।