खेतों में लगी आग को लेकर हरियाणा की नायब सरकार हुई सतर्क, DC को पत्र भेज दिए ये आदेश

 | 
news
mahendra india news, new delhi

इस समय में खेतों में फसलों की कटाई कढ़ाई का सीजन चल रहा है। तपती इस गर्मी में जगह जगह फसलों में आग लगने की घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही है। प्रदेश के अनेक जिलों में हजारों एकड़ फसल पिछले एक सप्ताह में राख हो गई है। गेहूं की कटाई के दौरान 8  जिलों में 950 एकड़ फसल आग लगने से जली है, इसी के साथ कई मंडियों में खुले अनाज को बरसात से भीगने से नुकसान पहुंचाया। 


हरियाणा प्रदेश की नायब सैनी सरकार ने इस संकट को गंभीरता से लिया है और सभी डीसी ( जिला उपायुक्तों ) को पत्र भेजकर अग्नि सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही सीएम नायब सैनी ने कृषि विभाग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 


आग ने फसलों को कर दिया राख 
पिछले एक सप्ताह मेें आग कई घटनाएं हुई है। शुक्रवार रात्रि को सिरसा जिला के रूपाना खुर्द, लुदेसर, सूचना, बाजेका समेत अन्य गांवों में गेहूं की फसल जल गई। इसी के साथ ही कुरूक्षेत्र,  झज्जर, जींद, यमुनानगर, हिसार,  भिवानी, और फतेहाबाद जिलों में आंधी के कारण बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट से खेतों में भीषण आग लग गई। इस आग ने 950 एकड़ गेहूं की फसल को राख कर दिया। 


सरकार का एक्शन प्लान
हरियाणा सरकार ने सभी डीसी को पत्र भेजकर गर्मी और कटाई के मौसम में आग की घटनाओं को रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। गेहूं कटाई के मौसम तक हर शुक्रवार को उपायुक्तों को आग की घटनाओं और सुरक्षा उपायों की रिपोर्ट सौंपनी होगी। सीएम नायब सैनी ने कृषि विभाग को आग की घटनाओं के समय, स्थान, और कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है। 

WhatsApp Group Join Now
News Hub