home page

firecrackers: पटाखे जलाने पर लगा दिया गया पाबंदी, स्टोर करने और बेचने पर भी रहेगी पाबंदी

सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनजर लिया गया फैसला
 | 
सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनजर लिया गया फैसला

mahendra india news, new delhi

दिल्ली में हर बार दीपावली के दिनों में प्रदूषणा का स्तर बढ़ जाता है। इससे लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जाता है। खासकर बीमार व्यक्तियों को तो काफी परेशानी झेलनी पड़ती हैै। अब दिल्ली सरकार ने मोटा फैसला लेते हुए दिल्ली में पटाखों को जलाने, बनाने, बेचने और स्टोर करने पर बैन लगा दिया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐसा आने वाले सर्दी के मौसम में प्रदूषण पर रोकथाम के मद्देनजर किया गया  है। 

आपको बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों पर पांबदी रहेगी।  पटाखे बेचने की अनुमति नहीं होगी, स्टोर करने पर भी रोक रहेगी।  दिल्ली पुलिस को शहर में प्रतिबंध लागू करने के लिए सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे।

 

अब जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली सरकार पिछले करीब 3 वर्ष से हर तरह के पटाखों पर बैन लगा रही हैद्ध सर्दियों से पहले पटाखों पर बैन लगाने के लिए निर्देश जारी किए जाते हैं, इसी को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने पिछले 5-6 साल में दिल्ली की एयर क्वालिटी में काफी सुधार देखा है. लेकिन हमें इसमें और सुधार करना है. इसी को लेकर इस वर्ष भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देगी हरियाणा के सिरसा की इशिता

आपकेा बता दें कि पिछले वर्ष दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि शहर में दिवाली पर पटाखे फोडऩे पर 6 माह तक की जेल और 200 रुपये का जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही ये भी कहा था कि दिल्ली में पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और सेल पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत पांच हजार रुपये तक का जुर्माना और 3 साल की जेल होगी। 

WhatsApp Group Join Now

पिछले कई वर्ष से सर्दियों में और खासकर दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. इसका मोटा कारण दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना भी माना जाता है। प्रदूषण का स्तर खराब होने की वजह से दिल्लीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सबसे ज्यादा मुश्किल श्वास के मरीजों को होती है. इससे स्वस्थ लोगों को भी आंखों में जलन और गला चोंक होने की परेशानी होती है।