home page

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर शोभा यात्रा में अग्र समाज की महिलाएं लेंगी बढ़चढक़र भाग गौरव गोयल

महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति
 | 
महाराजा अग्रसैन जयंती को लेकर बैठक में बनाई रणनीति

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में अग्रवाल सभा सिरसा की वीरवार को महत्वपूर्ण बैठक आगामी जयंती महोत्सव की तैयारियों को लेकर अग्रवाल सभा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासचिव अंजनी कनोडिया ने की। संरक्षक गोबिंद कांडा, अनिल गनेरीवाला, जयप्रकाश भोलूसरिया, अनिल सर्राफ  ने तैयारियों का जायजा लिया। संयोजक सतीश गर्ग, अरविन्द रातूसरिया, राज कुमार सिंघल ने सब प्रबंधों का विवरण दिया।


तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम को व्यवस्थित तरीके से करवाने हेतु दिशा-निर्देश दिये। प्रधान गौरव गोयल ने बताया कि इस बार अग्र समाज की महिलाएं भी शोभायात्रा में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। अभी तक 150 से अधिक महिलाओं ने शोभा यात्रा हेतु पंजीकरण करवाया है। हर स्तर पर भव्य इंतजाम किये गये हैं। 

महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह कैथल में होंगे सिरसा के विधायक गोपाल कांडा होंगे मुख्य अतिथि


उन्होंने वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही कोई कार्य संभव हो सकता है। इस अवसर पर अशोक बंसल, संजय गोयल, विकास गोयल, अश्वनी बन्सल, प्रवीन महिपाल, विनय मित्तल, संदीप डिंगवाला, सतप्रकाश गोयल, गोपाल कागड़ी, नाथू गोयल, विशाल गुप्ता, अमित सिंगला, भीम सिंगला, नवदीश गर्ग, राजकुमार साहुवाला व प्रशांत सर्राफ मौजूद रहे। 

WhatsApp Group Join Now