home page

हरियाणा में कांग्रेस विधायक मामन खान राजस्थान के जयपुर में गिरफ्तार, एसआईटी कोर्ट में पेश किया गया

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
maman singh

mahendra india news, new delhi

राजस्थान के जयपुर से हरियाणा के विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रदेश के अंदर नूंह में 31 जुलाई को हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात्रि फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया। इसी के साथ विधायक मामन  खान को शुक्रवार दोपहर को एसआईटी ने कोर्ट में पेश किया। यहां से विधायक को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।


एमएलए मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। शनिवार रात्रि 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। इसी के साथ शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय को जुमे की नमाज भी घर पर अता करने को कहा गया है। इसके साथ एमएलए के गांव भादस और आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह सील कर किया है। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है। 

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को कर लिया गिरफ्तार, नासिर जुनैद हत्याकांड में शामिल होने का आरोप

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणियां ने कहा नूंह के बडकली चौक पर हुई हिंसक घटना में विधायक मामन खान की भूमिका मिली है। इसके साथ ही विधायक दंगा फैलाने वालों के संपर्क में भी थे। 31 जुलाई को विधायक खान की लोकेशन भी हिंसा वाली जगह के आसपास मिली है।


एमएलए पर ये भी आरोप है कि वह हिंसा के दौरान दंगाइयों के संपर्क में थे। इसी के साथ साथ इंटरनेट मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट कर हिंसा भडक़ाने का आरोप है। नूंह जिले के नगीना थाना में मामन खान के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें हत्या का प्रयास, लूट सहित अन्य धाराएं लगाई हैं।

आपको बता दें कि पुलिस ने पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस देकर बुलाया गया, मगर एमएलए जांच में शामिल नहीं हुए। विधायक मामन खान ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी।