home page

जानिए राजस्थान में कांग्रेस कब करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट सीएम गहलोत ने दे दिया यह संकेत

राज्य में 23 नवंबर को मतदान होगा
 | 
राज्य में 23 नवंबर को मतदान होगा

mahendra india news, new delhi

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर चला हुआ है। उम्मीदवार जहां पर प्रचार कर रहे हैं। इसी के साथ टिकट को लेकर भी अभी संशय बना हुआ है। भाजपा ने पहली सूची जारी करते हुए 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की हुई। अब कांग्रेस पार्टी के द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने हैं। प्रदेश में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 


अब सवाल उठ रहे हैं कि कांग्रेस अपनी लिस्ट कब जारी करेगी। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने को लेरक जब पूछा गया कि उन्होंने कहा कि हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक शुरू होगी, तभी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। 


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि टिकट को लेकर हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। जब 18 अक्टूबर को सीईसी की बैठक शुरू होगी, इसके बाद टिकट बांट दी जाएगी। 

राजस्थान में विधानसभा चुनाव लडऩे वाले भाजपा के ये होंगे प्रत्याशी