home page

फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध् डा. रामजी जयमल को दिया गया रवि पुंज पुरस्कार

 चौपटा के दयानंद स्कूल परिवार की तरफ से नई मुहिम की गई शुरूआत,  स्व. रविंद्र गोदारा के जन्मदिवस पर तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित 
 | 
चौपटा के दयानंद स्कूल परिवार की तरफ से नई मुहिम की गई शुरूआत
mahendra india news, new delhi

सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा में स्थित दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्व. रविंद्र सिंह गोदारा के जन्मदिवस पर तीसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध् डा. रामजी जयमल को रवि पुंज पुरस्कार दिया गया। इस रक्तदान शिविर में सौ यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

 

इससे पहले रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्यतिथि  डॉक्टर कमल MBBS, DO, MSC Epidemiology, FRCS
Consultant Ophthalmologist Moorfields Eye Hospital, London व डा. वेद बैनीवाल ने स्व. रविंद्र गोदारा की प्रतिमा समक्ष दीप जलाकर व पुष्प अर्पित करके किया। इस दौरान डा. कमल शर्मा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करना किसी को नई जिंदगी देना है। उन्होंने कहा कि कोई भी हादसा होता है, सड़क हादसे में घायल व्यक्तिका खून बहने पर सबसे पहले रक्तकी जरूरत होती है। अगर टाइम पर रक्तमिल जाए तो उसकी अनमोल जिंदगी बच सकती है। 


स्कूल समिति के चेयरमैन भरत सिंह कासनियां ने कहा कि स्कूल में समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित करवाते रहे हैं। अब पिछले तीन साल से स्व. रविंद्र गोदारा जी की याद में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। 

नई मुहिम की शुरूआत 
स्कूल प्रबंधक बिजेंद्र गोदारा व शिखा गोदारा ने बताया कि दयानंद स्कूल परिवार की तरफ से एक नई मुहिम की शुरूआत की गई है। इस मुहिम के तहत किसी सामाजिक कार्य  में विशिष्ठ उपलब्धि रखने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा। इस मुहिम के तहत फ्लावर मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध् डा. रामजी जयमल को रवि पुंज पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। 

WhatsApp Group Join Now

फ्लॉवर मैन ऑफ इंडिया डा. रामजी जयमल