विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में दो भारत के, विराट के नाम रहा सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

mahendra india news, new delhi
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का महामुकाबला हुआ। इस मुकाबले को लेकर भारतीय खेल प्रेमियों को जीत को लेकर काफी उम्मीद थी मगर ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी।आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस बार विश्व कप में कुल दस टीमें खेली। इनमें इंडिया के अलावा पाक, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स टीम शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का 3 विकट गिरा, लक्ष्य 241 रन, मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए
इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे अधिक रन
विराट कोहली (भारत)
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने में पहला स्थान विराट कोहली ने हासिल किया है। उन्होंने ने कुल 11 मैच खेल। इन मैच में उन्होंने 765 रन बनाए। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 95 का रहा था।
विश्वकप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ये बताई हार की असली वजह
क्विंटन डिकॉक
इस विश्व कप में क्विंटन डिकॉक के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। डिकॉक ने 10 मैचों में 59 की अच्छे औसत से 594 रन कूटे।
3. रचिन रविंद्र
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरो नंबर पर रचिन रविंद्र का नाम रहे। न्यूजलैंड टीम का यह युवा बल्लेबाज 10 मैचों में अब तक 552 रन बनाए। उनका बैटिंग औसत 69 का रहा।
डैरिल मिचेल
आपको बता दें कि अधिक रन बनाने की लिस्ट में 4 नंबर डैरिल मिचेल के नाम पर है न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल ने 9 मैचों में कुल 552 रन बनाए। इस दौरान उनका बैटिंग औसत 69 का रहा।
रोहित शर्मा
इस विश्वकप में हिटमैन रोहित शर्मा पांचवें नंबर पर रहे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 10 मैच खेलते हुए कुल 550 रन बना लिए हैं। रोहित का इस औसत 55 का रहा।