सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए श्रीबालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा लगाया जाएगा भंडारा
mahendra india news, new delhi
श्रीबालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा की ओर से पैंतालीसा धर्मशाला दो जांटी बाला जी धाम फतेहपुर में 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 40 वां भंडारा लगाया जाएगा। समिति के प्रधान सुभाष बैनीवाल व सदस्य राजू डूडी ने बताया कि सालासर जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए भंडारे के साथ रहने ठहरने की सभी व्यवस्था की गई हैं। इसी के साथ यहां पर प्राथमिक उपचार का भी विशेष प्रबंध किया जाता है।
अनेक प्रदेशों के पहुंचते हैं यात्री
पैंतालीसा धर्मशाला ने अपनी अलग से पहचान बनाई हुई है। यहां पर सालासर जाने वाले भक्तयहां पर ठहराव करते हैं। इसी के साथ अनेक प्रदेशों के यात्री यहां से गुजरते समय रूकते हैं। बता दें कि श्रीबालाजी सेवा समिति नाथूसरी चौपटा द्वारा पैंतालीसा धर्मशाला दो जांटी बाला जी धाम फतेहपुर में वर्ष 2000 से भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है।
राजस्थान पल्लू धाम में जय भवानी सेवा समिति ट्रस्ट जमाल की ओर से 15 अक्टूबर से लगाया जाएगा भंडारा