home page

राजस्थान पल्लू धाम में जय भवानी सेवा समिति ट्रस्ट जमाल की ओर से 15 अक्टूबर से लगाया जाएगा भंडारा

ट्रस्ट ने गोबिंद कांडा को दिया विशेष निमंत्रण

 | 
ट्रस्ट ने गोबिंद कांडा को दिया विशेष निमंत्रण

mahendra india news, new delhi

राजस्थान  के हनुमानगढ़ जिले के कस्बां पल्लू में पल्लू धाम (माता ब्रह्माणी, सरस्वती व महाकाली का मंदिर) में 
 जय भवानी सेवा समिति ट्रस्ट जमाल की ओर से नवरात्रा के प्रथम दिन 15 अक्टूबर से विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा। ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को विशेष निमंत्रण दिया। इस दौरान गोबिंद कांडा ने भंडारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

जय भवानी सेवा समिति ट्रस्ट जमाल की ओर सोहनलाल साहू, रामकुमार, पृथ्वीराज शर्मा, अभय सिंह बैनीवाल, भूप सिंह बैनीवाल, संतलाल शर्मा, राम सिंह गरूआ, वेदप्रकाश कस्वां, पिराग दत्त शर्मा आदि रानियां रोड स्थित MLDR कार्यालय में पहुंचे। 

इन राशि वालों के लिए बहुत शुभ है दिपावली, शनि देंगे नई जॉब, धन दौलत की होगी बरसात
उन्होंने बताया कि  श्री ब्रहमाणी माताजी का मंदिर-पल्लू राजस्थान  के हनुमानगढ़ जिले का कस्बां पल्लू ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध हैं।  कस्बे में माता ब्रह्माणी, सरस्वती व महाकाली का मंदिर है। ये पुराने किले की थेहड़ पर बना है। माता की दूर-दूर तक मान्यता है। वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।  

उन्होंने बताया कि पल्लूधाम में जय भवानी सेवा समिति ट्रस्ट जमाल की धर्मशाला है जहां पर 15 अक्टूबर से राजस्थान  के हनुमानगढ़ जिले के कस्बां पल्लू में पल्लू धाम (माता ब्रह्माणी, सरस्वती व महाकाली का मंदिर) में विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा। जो नौ दिन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पल्लूधाम में उनकी  धर्मशाला है  जिसकी चारदीवारी हो चुकी है, 7 कमरों का निर्माण हो चुका है, भव्य गेट बन चुका है, इसी धर्मशाला में भंडारा आयोजित किया जाएगा। गोबिंद कांडा ने भंडारे में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now