सिरसा के प्राचीन गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी पर भक्तों की लगी भीड़, यहां होती हर मनोकामना पूरी
श्री गणेश जन्मोत्सव पर भजन संध्या 9 बजे

mahendra india news, new delhi
श्रीगणेश चतुर्थी पर मंगलवार प्रदेशभर मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिरों में प्रात: से ही श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा-अर्चना की और कथा भी आयोजित की गई। हरियाणा में सिरसा शहर के नोहरिया बाजार स्थित श्री गणेश मंदिर में मंगलवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य भक्तों की दिनभर भीड़ लगी रही। इस गणेश मंदिर की बहुत मान्यता है यहां पर सच्चे मन से माथा टेकने वालों की हर मनोकामना पूरी होती है।
मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु एकत्र होना शुरू हो गए थे। मंदिर प्रागण में श्री गणेश पूजा हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माथा टेककर मन्नतें मांगी। मंदिर में आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति ने विशेष तैयारिया की थी। जहां एक ओर मंदिर के बाहर ही कतार लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्रबंध किया गया था वहीं दूसरी ओर आने-जाने के लिए भी व्यवस्था की गई थी ताकि भीड़-भाड़ में स्थिति नियंत्रण में रहे। इसी के साथ मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
गणेश जी के 12 नाम मंत्रों का जप करने से चमकेगा भाग्य, गणेश जी उत्सव आज से होगा शुरू
श्री गणेश जन्मोत्सव पर भजन संध्या 9 बजे
सिरसा का प्राचीन गणेश मंदिर में मंगलवार शाम को श्री गणेश जन्मोत्सव को लेकर भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भजन गायक मनोज शर्मा ग्वालियर, राजेश गोयल रिंकू सिरसा, अनुराग गोयल सिरसा व महेश म्यूजिकल ग्रुप सिरसा कार्यक्रम पेश करेंगे। इस दौरान भव्य दरबार सजाया जाएगा, वहीं भव्य आतिशबाजी होगी।