राशिफल: इन व्यक्तियों का अनुकूल समय, जॉब में बदलाव और करियर में होगी उन्नति

mahendra india news, new delhi
कई राशिफल वालों का भविष्य बदलने वाला है। इससे वहां तरक्की की ओर चलेंगे। आपको बता दें कि अंतरिक्ष में सूर्य देव अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। सूर्य का यह परिवर्तन कन्या राशि के मस्तिष्क, उच्च शिक्षा, संतान के घर में होने जा रहा है। इसी से अभी तक वह आपके सुख के घर में थे। सूर्य अभी तक अपनी राशि यानी सिंह राशि में विराजमान हैं और अब उसको छोडक़र कन्या में जा रहे हैं।
यही वजह है कि 17 सितंबर, 2023 की दोपहर से लेकर अक्टूबर की 17 तिथि की रात्रि तक वह इसी स्थान में रहेंगे।
आपको बता दें कि जॉब के मामले में निर्णय लेने में आप काफी मजबूत स्थिति में नजर आएंगे। जॉब आदि में बदलाव करने का यह उचित समय दिख रहा है। यदि किसी दूसरे संस्थान में बात चल रही है और आप सहमत भी हैं तो बदल सकते हैं। इस संस्थान में चल रहे अनावश्यक तनाव अब समाप्त होंगे।
आपको बता दें कि बॉस और सहकर्मियों के साथ चल रही तनातनी को भी खत्म कर पाएंगे। उच्च पदों पर बैठे लोगों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है, उनकी पावर और बढ़ेगी, जिससे मदद की उम्मीद लेकर आने वालों की समस्याओं को दूर कर पाएंगे.कारोबारियों के लिए यह समय मानसिक रूप से काफी ऊर्जावान है। ऐसे में आपके द्वारा लिए गए व्यापारिक निर्णय सही साबित होंगे। यदि आपका व्यापार पैतृक है तो आने वाले एक माह आपको पिता व पिता तुल्य व्यक्ति का मार्गदर्शन लेना चाहिए।
भजन गाते समय भावुक हो गई सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल
यही नहीं युवाओं के लिए उच्च शिक्षा पाने का समय चल रहा है। बुद्धि काफी सक्रिय रहेगी, जिससे कंपटीशन को क्रैक कर पाएंगे और सफलता प्राप्त करेंगे. प्रेम विवाह को लेकर जल्दबाजी न करें, ध्यान रहे कि इस दौरान परिवार वालों की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य के साथ आगे कदम बढ़ाएं।
इसी के साथ साथ स्वजन रिश्ते में बेवजह का अहंकार और पत्नी के साथ वाद-विवाद करने से बचकर रहना ही समझदारी होगी। अपने घरेलू मामलों में औरतों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। संतान की हर एक परेशानियों पर नजर बनाए रखें. उन्हें आपकी मदद की आवश्यकता पड़ सकती है।