home page

19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय रोलर हॉकी व इनलाइन हॉकी टीमें पहुंची चीन

स्वीमिंग में अंजू व निभा ने किया नैशनल के लिए क्वालीफाई, एक सिल्वर व 8 कांस्य पदक भी जीते
 | 
स्वीमिंग में अंजू व निभा ने किया नैशनल के लिए क्वालीफाई, एक सिल्वर व 8 कांस्य पदक भी जीते

mahendra india news, new delhi

चीन में होने वाली 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए भारतीय रोलर हॉकी व इनलाइन हॉकी टीमें चीन पहुंच चुकी हैं। शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनियां ने बताया कि भारतीय महिला टीमों में रोलर हॉकी की सीनियर व इनलाइन हॉकी की जूनियर व सीनियर टीमें हैं। इन टीमों में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना व आंध्रप्रदेश से खिलाड़ी शामिल हैं। 

सिरसा में मानक दिवान के ज्ञान ज्योति स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएसई नॉर्थ जोन शूटिंग कंपीटिशन संपन्न


उन्होंने बताया कि haryana से महिला वर्ग में कुल 6 खिलाड़ी खेल में भाग लेंगे। जूनियर इनलाइन हॉकी टीम में haryana से अभी, प्रितांशी, सुखनूर, कर्नाटक से प्रजना, चारवी, मनुष्री, सुप्रीथा, तेलंगाना से नंदिता शामिल हैं। वहीं इनलाइन सीनियर टीम में हरियाणा से सतवीर कौर, सिल्वनीत, असमी, चंडीगढ़ से हर्षीन, योग्या, पंजाब से आशिमा, कुदरत, पूर्णिशा, आंध्रप्रदेश से आकांक्षा, तेलंगाना से फातिमा, कर्नाटक से खुशी शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर खेल गांव में आयोजित 56वीं haryana स्टेट स्कूल टूर्नामेंट (स्वीमिंग) में शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल की 8 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की। इनमें अंडर-17 में अंजू कौर व अंडर-19 में निभा ने नैशनल गेम्ज के लिए क्वालीफाई किया। जबकि अंडर-19 में संजना ने 2 कांस्य, सिमरन इंसां ने  कांस्य, निशा ने 4 कांस्य, अंडर-17 में ऐना इंसां ने कांस्य, अंजू कौर ने सिल्वर पदक प्राप्त किया, जबकि सोनमीत प्रतिभागी रही। 

WhatsApp Group Join Now

स्कूल प्रधानाचार्या पूनिया ने सभी प्रतिभागियों व कोच को दो खिलाडिय़ों के नेशनल में चयन होने व 8 कांस्य व एक सिल्वर पदक जीतने पर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाडि़य़ों की उपलब्धि का श्रेय डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत सिंह इंसां की पावन प्रेरणा को दिया, जिनके आदर्शों पर चलकर शाह सतनाम गल्र्ज स्कूल आज शिक्षा व खेलों के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहा है।