आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडस व गुजरात की टीम आज होगी आमने सामने: ईडन गार्डन्स में बल्लेबाज या गेंदबाज करेंगे धमाल, कैसी होगी पिच?

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आईपीएल में आज सोमवार के दिन कोलकाता नाइट राइडस व गुजरात की टीम आमने सामने होगी। वैसे बात करें गुजरात टाइटंस टीम की, वह शानदार फॉर्म में चल रही है। गुजरात ने अभी तक 7 मैच में से 5 मुकाबलों में विजय हासिल की है, जबकि 2 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात का अब सामना आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से होना है।
यह मुकाबला केकेआर के घरेलु ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। ऐसे में इस मैच से पहले जानते हैं ईडन गार्डन्स की पिच का मिजाज
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि यहां पर अच्छा बाउंस मिलता है, इससे गेंद बल्ले पर अच्छे से लगती है, इसके कारण इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। बल्लेबाजों को मैदान पर अच्छे रन बनाते देखा जाता है। यहां स्पिनर्स को भी काफी सहायता मिलती है।
इस मैदान का औसत स्कोर 180 रन है। इस मैदान पर कुल 96 मैच खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मुकाबले जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 56 मुकाबले जीते। यानी टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करना पसंद करती है।
दोनों टीमें
कोलकाता नाइट राइडस: रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोइन अली, , वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण और चेतन सकरिया।
गुजरात टाइटंस: जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शुभमन गिल (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव,गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत