हरियाणा प्रदेश में 14 जिलों के एसपी सहित 42 आईपीएस अफसर बदले, देखिए लिस्ट
42 IPS officers including SPs of 14 districts have been changed in Haryana, see the list

हरियाणा सरकार ने सोमवार देर रात्रि को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया है। प्रदेश के 14 जिलों के एसपी सहित 55 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए गये। आपको बता दें कि इस तबादला लिस्ट में 42 आईपीएस व 13 एचपीएस अधिकारी शामिल हैं।
आपको बता दें कि जारी सूची के अनुसार, 2017 बैच के आईपीएस नीतीश अग्रवाल को कुरुक्षेत्र का एसपी, मनबीर सिंह को भिवानी का एसपी, 2013 बैच की आस्था को कैथल, सुरेंद्र भौरिया को यमुनानगर, अमित यशवर्धन को हांसी, हेमेंद्र कुमार मीणा को रेवाड़ी, राजेश कुमार को नूंह, वरुण सिंगला को पलवल, अजीत सिंह शेखावत को अंबाला, भूपेंद्र सिंह को पानीपत, सिद्धांत जैन को फतेहाबाद, निकिता खट्टर को डबवाली,कुलदीप सिंह को जींद, मयंक गुप्ता को सिरसा का एसपी नियुक्त किया गया है।
इसी के साथ लिस्ट के अनुसार 1996 बैच की आईपीएस ममता सिंह के पास एडीजीपी क्राइम व आईआरबी भोंडसी की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं, हिसार रेंज के एडीजीपी डॉ. एम रवि को करनाल रेंज का एडीजीपी बनाया गया है। रोहतक रेंज के एडीजीपी केके राव को हिसार रेंज की जिम्मेदारी दी गई है। 1999 बैच के आईपीएस सिबास कबिराज को पंचकूला का पुलिस कमिश्नर व एससीआरबी व साइबर का आईजी लगाया गया है। डॉ. राजश्री सिंह को झज्जर का पुलिस कमिश्नर नियुक्तकर दिया गया है।
वाई पूरन कुमार बने रोहतक रेंज के आईजी
इसी के साथ ही आईपीएस वाई पूरन कुमार को आखिरकार रोहतक रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है। पंचकूला में कमिश्नर रहे राकेश कुमार आर्या को हेडक्वार्टर में लॉ एंड ऑर्डर का आईजी, बी सतीश बालन को आईआरबी भोंडसी का आईजी, सीएमओ में तैनात पंकज नैन को मौजूदा जिम्मेदारी के साथ अंबाला रेंज का आईजी, कुलदीप सिंह को पंचकूला एसीबी का आईजी, संगीता कालिया को ज्वाइंट सीपी गुरुग्राम बनाया गया है।
इसी के साथ ही वीरेंद्र कुमार को आईआरबी कंमाडेंट भोंडसी, सुनील कुमार को स्टेट क्राइम का एसपी, लोकेंद्र सिंह को एसपी सिक्योरिटी सीआईडी हेडक्वार्टर, दीपक सहारण को एसपी एचएसईएनबी, साइबर एसपी व एसपी एचपीयू विजिलेंस, विजय प्रताप को कमांडेंट थर्ड आईआरबी सुनारिया व महिला पुलिस बटालियन सुनारिया के कमाडेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
इसी के साथ ही सुमित कुमार को कमांडेंट एचएपी मधुबन, राजेश कालिया को एसपी सिक्योरिटी सीआईडी हेडक्वार्टर, नितिका गहलोत को एसपी एससीआरबी हेडक्वार्टर व एसपी रेलवे अंबाला, चंद्रमोहन को एसपी टेलीकाम हरियाणा, मकसूद अहमद को डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद, राजीव देशवाल को कमांडेट सेकेंड बटालियन एचएपी मधुबन बनाया गया।
सिरसा के एसपी विक्रांत भूषण को एसपी एसटीएफ, जसलीन कौर को डीसीपी हेडक्वार्टर झज्जर व डीसीपी क्राइम झज्जर, आईपीएस मेधा भूषण को एसपी एसीबी, राजेश भूषण को डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम, प्रतीक गहलोत को एडशिनल एसपी कुरुक्षेत्र, मनप्रीत सिंह को गवर्नर का एडीसी नियुक्त किया गया।