Captain Meenu Baniwal: ऐलनाबाद विधानसभा के गांव गांव में होगी डिजिटल लाइब्रेरी, युवाओं को मिलेगा फायदा

निर्बान व ममेरा कलां में नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी का बेटियों ने किया उद्घाटन 
 | 
mahendraindianews.com

mahendra india news, sirsa

हरियाणा के सिरसा जिले में पडऩे वाले ऐलनाबाद हल्का के गांव गांव में लाइब्रेरी खोलने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में गांव निर्बान व मेमरा कलां में रविवार को बनी विवेकानंद डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। दोनों गांवों में बेटियों ने समाजसेवी कप्तान मीनू बैनिवाल की मौजूदगी में गांव की लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। 

प्रतियोगिता का है दौर
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा के गांव गांव में  डिजिटल लाइब्रेरी होगी, युवाओं को फायदा मिलेगा ।आज का दौर प्रतियोगिता का दौर है। इस दौर में पढ़ाई के साथ प्रतियोगिक परीक्षा की तैयारी करना भी जरूरी है। अगर गांव में बच्चों को अच्छे तरीके से लाईब्रेरी की सुविधा मिल जाए तो इससे युवा वर्ग को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उच्च शिक्षा हासिल कर अपने गांव माता पिता का नाम रोशन करें। गांव के सरपंच दौलत राम कस्वां व पंचायत समिति सदस्य सोहनलाल ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी बनने से युवाओं को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

निर्बान गांव में कर दिया जिम खोलने का ऐलान
समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल ने गांव में जिम खोलने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि तीन दिन में जिम का सामान गांव में पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें। गांव में कप्तान मीनू बैनीवाल जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने गालियों का निर्माण करने की बात कही। 

WhatsApp Group Join Now

इस पर कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि 30 लाख रुपये की लागत से जल्द ही गालियों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गांव में पानी निवासी व सेम ग्रस्त पानी के निकासी के लिए भी जल्द ही कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन सूरजभान बूमरा, उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य विनोद नागर, रणजीत सिंह बाना, बलराम कासनिया, रणवीर बैनीवाल, देशबुंध, सुभाष बैनीवाल, राय सिंह बांदर, भरत सिंह गुडिया, प्रमोद कुमार भडिया, अमर सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

News Hub