सिरसा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित

हरियाण के सिरसा में महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वंय को सशक्त बनाए और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ें। अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो। सोमवार को डॉ दर्शना सिंह ने महिला सशक्तिकरण के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।
जिला परियोजना अधिकारी डॉ दर्शना सिंह ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से महिलाओं को समाज मे आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिलता है।उन्होंने कहा कि महिलायें अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार व समाज को बेहतर बनाने में अपना सहयोग कर सकती हैं। महिला सशक्तिकरण में शिक्षा का महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए महिलायें शिक्षित बनें।
कृषि विज्ञान केन्द्र से रेणु ने महिला सशक्तिकरण, डा. मनप्रीत सामान्य अस्पताल से ने स्वच्छता व स्वास्थय, डॉ. गुरप्रीत कौर जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा पोस्को एक्ट, डॉ अंजना डूडी ने स्पोनसरशीप, मन्जु वन स्टाप सेन्टर से, पीपीओ रेखा ने घरेलू हिंसा पर अपना व्याख्यान दिया । कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण के लिए दिये गए अधिकारो, समान वेतन का अधिकार, कार्य-स्थल में उत्पीड़न के खिलाफ कानून, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ कानून, संपति का अधिकार, गरिमा और शालीनता के लिए अधिकार आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुस्मीता सुपरवाईजर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आंगन वर्कर, आंगनवाड़ी हेल्पर, आशा वर्कर, कामकाजी महिलाओ ने भाग लिया । कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों से अवगत करताया गया। इस कार्यक्रम में मनदीप खैर, यशपाल, पायल, सोरभ, सभी सुपरवाईजर आदि उपस्थिति थे।