क्रिकेटर गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, इंडिया टीम के हेड कोच गंभीर ने की सुरक्षा की मांग

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है। आईएसआईएस कश्मीर की तरफ से गौतम को यह धमकी मिली है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने इस तरह की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस से कड़ी सुरक्षा की मांग की है।
जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार क्रिकेटर गौतम गंभीर को आतंकी संगठन आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की मिली धमकी के बाद गंभीर दिल्ली पुलिस से संपर्क करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। गंभीर ने अपने साथ ही अपने स्वजनों की सुरक्षा की मांग की।
बता दें कि पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम के हेड कोच नियुक्तहै,। इससे पहले वो आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर के साथ जुड़े हुए थे।
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज गंवाना पड़ा था तो वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हार मिली थी, लेकिन बाद में इंडिया ने अच्छी वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता। क्रिकेटर गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं और बतौर भारतीय ओपनर उन्होंने देश के लिए कई यादगार पारियां खेली थी।
गौतम गंभीर ईस्ट दिल्ली से 5 साल तक बीजेपी सांसद भी रहे, लेकिन साल 2024 के चुनाव में उनका टिकट काट दिया गया था। गंभीर इस वक्त भारतीय टीम के हेड कोच हैं, लेकिन इससे पहले वो बतौर कमेंटेटर भी क्रिकेट से जुड़े हुए थे। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया था तो वहीं बतौर मेंटर उन्होंने साल 2024 में फिर से इस टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।