आईपीएल में आज होगी राजस्थान के सामने गुजरात की चुनौती, जानिए जयपुर की पिच और मौसम का मिजाज

 | 
Rajasthan will face Gujarat in IPL today, know about Jaipur's pitch and weather
mahendra india news, new delhi

आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आज भी दो महत्वपूर्ण टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। राजस्थान व गुजरात की टीमों के बीच आज यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे जानिए कि जयपुर की पिच व मौसम कैसा रहेगा।

 

वैसे देखे तो आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस शानदार फॉर्म में चल रही हैं। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात की टीम ने अभी तक 8 मुकाबले खेलते हुए 6 मुकाबलों में विजय हासिल की हासिल की है, जबकि दो मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं बात करें राजस्थान की टीम की, राजस्थान ने अभी तक 9 मुकाबले में से केवल 2 ही मैच में जीत हासिल की है। 


राजस्थान और गुजरात की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान- वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर,  नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे


गुजरात टाइटंस: शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
क्र

मौसम ऐसा रहेगा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज सोमवार यानि 28 अप्रैल 2025 को जयपुर के मौसम गर्म रहने की संभावना है। मुकाबले के दौरान तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। आसमान के साफ रहने की संभावना है और बरसात से खेल में किसी भी तरह की रुकावट आना लगभग नामुमकिन है।

WhatsApp Group Join Now

जयपुर की पिच?
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए सहायता करती है। इस मुकाबले की शुरुआत में गेंदबाजों को सहायता मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजों को रन बनाने में खास मदद मिलती है। बाउंड्री अधिक बड़ी न होने के चलते यहां बल्लेबाजों को खूब रनों की बौछार लगाते हुए देखा जाता है। 

 

News Hub