रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम आज होगी आमने सामने, बेंगलुरु में होगी टक्‍कर

 | 
Royal Challengers Bangalore and Punjab Kings will face each other today, the match will be held in Bangalore
mahendra india news, new delhi

IPL 2025 के एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। 34वें मुकाबले में आज शुक्रवार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा। मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीम अपने पिछले मुकाबले में विजय हासिल की है। अब ऐसे में रजत पाटीदार के साथ ही श्रेयस अय्यर जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे।


आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 9 विकेट से हराया था।  टीम ने 18वें सीजन में अब तक खेले 6 में से 4 मैच जीते हैं। RCB के सलामी बल्‍लेबाज फिल सॉल्‍ट ने 33 गेंदों पर 65 रन ठोक दिए थे। इसके अलावा विराट कोहली 45 गेंदों पर 62 रन और देवदत्‍त पडिक्‍कल 28 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

पंजाब ने कोलकाता को पटखनी दी
पंजाब किंग्‍स ने पिछले मैच में कोलकाता को शिकस्‍त दी हो पर यह मुकाबला लो स्‍कोरिंग था। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्‍स 15.3 ओवर में 111 रन बना सकी।प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को शुरुआत तो अच्‍छी दी थी, मगर इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई थी।

WhatsApp Group Join Now

कप्‍तान श्रेयस अय्यर का तो खाता तक नहीं खुला था। पंजाब किंग्‍स आज बेंगलुरु में 2 बदलाव के साथ उतर सकती है। मार्कस स्‍टोइनिस और विजयकुमार विशाक को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। 


पंजाब किंग्स की संभावित प्‍लेइंग इलेवन
प्रभसिमरन सिंह(विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य,  नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, जेवियर बार्टलेट।
इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर: विजयकुमार विशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की संभावित प्‍लेइंग 11
रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।

 

News Hub