प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भुगतान की इस दिन तक अंतिम तिथि, फसलों की प्रीमियम राशि
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए समय समय पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे देश के किसानों को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के अंतर्गत जिला में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी को रबी 2024 के लिए बीमा के लिए हरियाणा सरकार की अधिसूचना के अनुसार अधिकृत किया गया है, जिसमें रबी फसलों के लिए गेहूं, जौ, सरसों, चना व सूरजमुखी को लिया गया है। किसान को बीमा करवाने के लिए प्रति हेक्टेयर निर्धारित राशि वहन करनी होगी।
हरियाणा में सिरसा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि रबी 2024-25 की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana फसलों की प्रीमियम राशि गेहूं फसल के लिए 1148.12 रुपये, जौ फसल के लिए 731.68 रुपये, सरसों फसल के लिए 770.60 रुपये, चना फसल के लिए 564.33 रुपये व सूरजमुखी फसल के लिए 778.38 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से किसान द्वारा बीमा करवाने के लिए वहन करना होगा। फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana ऋणी किसानों के लिए वैकल्पिक है यदि ऋणी किसान फसल बीमा नहीं करवाना चाहते है तो वे संबंधित बैंक को लिखित में अंतिम तिथि के 7 दिन पूर्व 24 दिसंबर तक सूचित करें तथा फसल बदलने वाले किसान अंतिम तिथि से कम से कम 2 दिन पूर्व 29 दिसंबर तक बैंक में फसल बदलवा सकते है। इसके अलावा गैर-ऋणी किसान यदि फसल बीमा करवाना चाहते हैं तो वे अपनी जमीन की फर्द, जमीन की खेवट नंबर, बैंक पासबुक के प्रथम पेज की फोटो प्रति, आधार कार्ड, फसल गांव, फसल बिजाई सर्टिफिकेट व मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पंजीकरण के साथ सीएससी से संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने सीएससी सेंटर संचालकों से आह्वान किया है कि वे किसानों की Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana फसल का बीमा करते समय सभी आवश्यक दस्तावेजों को पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। किसान का स्वयं का मोबाइल नंबर व ई-मेल पोर्टल पर पंजीकरण करें ताकि बीमा सम्बन्धित पत्राचार बीमा कंपनी सीधे किसान से कर सके। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसलों का Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana बीमा करवाएं ताकि इस योजना का लाभ उठा सकें।