आंधी तूफान के साथ होगी बरसात, मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट
There will be rain with storm, big alert regarding weather

mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, एनसीआर में तपती गर्मी में सभी परेशान नजर आ रहे हैं। मौसम में आज शनिवार यानि 26 अप्रैल 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिस पर 26 अप्रैल को थोड़ा ब्रेक लग सकता है।
आपको बता दें कि स्काईमेट के अनुसार, अगले 4 से 5 दिन में उत्तर भारत के मैदानी एरिया में मानसून के पहले पैटर्न का असर रहने से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान बिहार, दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश,के कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवाएं यानी आंधी और हल्की से मध्यम बरसात की उम्मीद बन रही है। इस दौरान आकाशीय बिजली कड़कने और गरज चमक भी देखने को मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर के प्रदेशों में भी मौसमी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। इस दरम्यान मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्ष्यद्वीप, केरल और तेज आंधी के साथ भारी बरसात हो सकती है। उधर, दक्षिण भारत के सिक्किम, तमिलनाडु और कर्नाटक में हल्की बरसात के आसार हैं। कमोबेश यही हालात पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में देखने को मिलेंगे, जिससे बढ़ती गर्मी से लोगों को खासी राहत होगी।
कब आएगा प्री मॉनसून
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य भारत के कुछ भागों में अप्रैल से प्री मॉनसून संकेत मिल रहे हैं। इनमें कर्नाटक, बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, एमपी का पूर्वी भाग, तेलंगाना और पूर्वी भारत में प्री मॉनसून एक्टिव हो सकता है। इसी के साथ ही पहाड़ी प्रदेशों में कश्मीर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू होगी, जिससे हल्की बरसात का पूर्वानुमान है। जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी हो सकती है।