25 अप्रैल 2025 का मौसम : आज ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम के अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, बिहार, यूपी,में भीषण लू का अलर्ट जारी है। यहां पर तेजी से तापमान बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसमी गतिविधियां दिखाई दे रही हैं। यहां बादलों के छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बरसात का पूर्वानुमान है। उधर, पूर्वोत्तर के राज्यों में मौसम खराब होने और काल बैशाखी के एक्टिव होने के आसार हैं।
हरियाणा में 29 अप्रैल तक ऐसा रहेगा मौसम
The weather will remain like this in Haryana till April 29, HAU Hisar released the weather information
हरियाणा में मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है। मौसम को लेकर वीरवार को कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 अप्रैल के दौरान खुश्क व गर्म रहने की संभावना है। इस दौरान 25 व 26 अप्रैल को उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है परंतु 27 अप्रैल को हवा में बदलाव से आंशिक बादल तथा 28 व 29 अप्रैल को फिर से पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम गर्म संभावित । तापमान में बढ़ोतरी की संभावना से इस दौरान बीच बीच में गर्म धूल भरी हवाएं अर्थात लू भी चलने की संभावना है। परंतु 30 अप्रैल के बाद पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव संभावित।
डॉ मदन खीचड़
विभागाध्यक्ष
कृषि मौसम विज्ञान विभाग
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार