Aaj Ka Mausam 26 October 2024: हरियाणा में मौसम का मिजाज बदला, देश के इन हिस्सों में आज होगी बारिश
Aaj Ka Mausam 26 October 2024: हरियाणा में मौसम बदल रहा है। प्रदेश में सुबह और शाम को हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है। देखिए आज 26 अक्टूबर को हरियाणा में मौसम कैसा रहने वाला है।
29 अक्टूबर तक रहेगा मौसम साफ़
IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 29 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है. इस बीच तापमान में भारी गिरावट देखी जा सकती है. ज्यादातर जिलों में गुरुवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
बात करें अगर न्यूनतम तापमान की तो वह 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है.
प्रदूषण से हेल्थ एमरजैंसी के हालात
प्रदेश के 10 शहरों में AQI 300 और तीन जिलों में AQI 400 को पार कर गया. प्रदेश में प्रदूषण से हेल्थ एमरजैंसी जैसे हालात बने हुए हैं. एम्स के पूर्व डायरेक्टर का कहना है कि प्रदूषण के चलते कोविड से भी ज्यादा खतरनाक स्थिति बन चुकी है.
पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र में 198 जगह पर पराली जलाने के मामले दर्ज़ हुए हैं, जबकि पूरे हरियाणा में ऐसे 680 मामले दर्ज किए गए.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि
अगले 24 घंटे को दौरान, आज 25 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की उम्मीद है, उसके बाद इसमें कमी आ सकती है।
केरल और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और पूर्वी झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
सिक्किम, पूर्वी बिहार, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी कर्नाटक और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।
अगले कुछ दिनों में दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में किसी सुधार की उम्मीद नहीं है। इसके बहुत खराब श्रेणी में बने रहने के आसार हैं।