हरियाणा में इन 2 रेलगाड़ियों के संचालन में आंशिक परिवर्तन, स्टेशन जानें से पहले चेक कर लिस्ट

रेलवे विभाग ने हरियाणा में दो ट्रेन के संचालन में आंशिक परिवर्तन कर दिया है। जिसको लेकर रेलवे विभाग ने जनहित में सूचना भी जारी कर दी है। हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते चलने वाली ओखा-दिल्ली सराय एवं वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन के रास्ते में पड़ने वाले कुछ स्टेशन पर संचालन समय में बदलाव किया गया है।
इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन को एलएचबी रैक से संचालित करने का फैसला लिया है।
इन दो ट्रेनों के संचालन में आंशिक परिवर्तन
1. गाड़ी संख्या 09523, ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन ओखा से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर व खैरथल स्टेशनों पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
2. गाड़ी संख्या 09007, वलसाड-भिवानी स्पेशल ट्रेन वलसाड से प्रस्थान करेगी, उसके मार्ग में रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशन पर संचालन में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
गरीब रथ एलएचबी रैक से चलेगी
वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक गाड़ी संख्या 12983/12984, अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर गरीब रथ ट्रेन अजमेर से 14 जुलाई से और चंडीगढ़ से 15 जुलाई से एलएचबी कोच से संचालित होगी। परिवर्तन के बाद इस ट्रेन में एलएचबी रैक के 15 थर्ड एसी इकोनोमी व 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बें होंगे।