home page

सिरसा में बीजेपी के जिला कार्यालय सरसाई कमल का शुभारंभ आज

 | 
BJP's district office Sarsai Kamal will be inaugurated in Sirsa today

mahendra india news, new delhi
सिरसा में बीजेपी सिरसा के नवनिर्मित जिला कार्यालय सरसाई कमल का शुभार भ आज रविवार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा के कर कमलों से वर्चुअल किया जा रहा है। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस गौरवमयी अवसर पर प्रदेश संगठन महामन्त्री फनीन्द्रनाथ शर्मा, पूर्व राज्यपाल (उड़ीसा) प्रोफेसर गणेशी लाल, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल राष्ट्रीय परिषद सदस्य जगदीश चोपड़ा, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र आर्य सहित जिला भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। 


सिरसा के बीजेपी जिलाध्यक्ष यतिन्द्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष रविवार को कुरूक्षेत्र व झज्जर सहित हरियाणा के 3 जिलों में भाजपा कार्यालयों का एक साथ शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्ढा ने सरकार और पार्टी संगठन से जुड़े कई अह्म फैसले लिए।


 प्रत्येक राज्य की राजधानी में भाजपा मुख्यालय और हर जिले में पार्टी कार्यालय स्थापित करना पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्ढा द्वारा लिए गए प्रमुख निर्णयों में से एक था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी कार्यालय एक घर की तरह है, जहां उन्हें एक परिवार की तरह माहौल मिलता है। उन्होंने जिलेभर के पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन से आह्वान किया कि वे इस सुअवसर पर पहुंचकर इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनें।

WhatsApp Group Join Now