भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रोग्राम्स का सिलेबस तैयार कर : प्रो. मलिक
हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में शुक्रवार को विभिन्न संकायों के अधिष्ठाताओं एवं विभाग अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन कुलपति कार्यालय के कमेटी रूम में किया गया। इस बैठक का संचालन शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश कुमार गहलावत तथा एनईपी कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर सुरेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने में सिलेबस महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यदि किसी स्तर पर किसी भी प्रोग्राम के स्किल एनहांसमेंट कोर्स, वैल्यू एडेड कोर्स, मल्टी डिसीप्लिनरी कोर्स या एबिलिटी एनहांसमेंट कोर्स के अंदर किसी भी प्रकार का कोई संशोधन है तो उसे संबंधित विभाग 30 अगस्त से पहले एकेडमिक ब्रांच तथा परीक्षा शाखा में भिजवाना सुनिश्चित करें।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह ने कहा कि सभी विभाग भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रोग्राम्स का सिलेबस तैयार करें। उन्होंने कहा कि विभागों तथा यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रैजुएट स्टडीज एवं महाविद्यालयो के प्रोग्राम्स में भी समानता का होना अत्यंत आवश्यक है। डीनस तथा विभाग अध्यक्षों ने कुलपति द्वारा उनका मार्गदर्शन करने पर धन्यवाद किया और कहा कि प्रोग्राम के नोमेनक्लेच्योर, कोड्स को निर्धारित मानकों के अनुरूप जांचने के उपरांत संबंधित शाखा में भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर डीनस तथा विभागाध्यक्षों के अतिरिक्त परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर शैलेंदर सिंह भी उपस्थित थे।