आज भी मौसम में रहेगा बदलाव, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम

 | 
There will be change in weather even today, weather will be like this in Haryana, Delhi, Rajasthan
mahendra india news, new delhi
मौसम मेंं आज शुक्रवार यानि 4 अप्रैल 2025 को भी बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तरी भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है। हरियाणा में वीरवार को आंधी चली। दिल्ली में सूर्य की तपिश बढ़ने से अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है। वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में मौसम मिला-जुला दिख रहा। दिल्ली में गर्मी बढ़ने लगी है, हालांकि लू चलने की उम्मीद नहीं है। राजस्थान के कोटा में बरसात हुई है। उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसार जताए गए हैं। उत्तराखंड के पहाड़ों पर बादल छा सकते हैं। मध्य प्रदेश के कई जिलों में बरसात और ओले गिरने का पूर्वानुमान है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 4 अप्रैल 2025 से अगले 2 तक गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिन बादलों की आवाजाही के संकेत दिए हैं। इस दौरान कुछ एरिया में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। उधर, पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट है। इसी के साथ ही दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान में आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।