हरियाणा में मूंग की खेती पर मिलेगा 75 फीसद अनुदान, 20 अप्रैल तक करें पोर्टल पर पंजीकरण

हरियाणा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जिला सिरसा में दलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करने और भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से मूंग की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत जिले में आठ हजार एकड़ भूमि पर मूंग की फसल बोने के लिए किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रीष्मकालीन मूंग (किस्म एमएच-421) का बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है।
हरियाणा में सिरसा के उप कृषि निदेशक डॉ. सुखदेव सिंह कंबोज ने बताया कि यह योजना हरियाणा सरकार के फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही है। यह न केवल दलहन उत्पादन को प्रोत्साहित करती है, बल्कि भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने, जल संरक्षण और किसानों की अतिरिक्त आय सुनिश्चित करने में भी सहायक है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को विभागीय पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ड्डद्दह्म्द्बद्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण के बाद किसान पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान कार्ड) और पंजीकरण की प्रति के साथ हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केंद्र से केवल 25 प्रतिशत राशि देकर मूंग का बीज प्राप्त कर सकते हैं।
कृषि उपनिदेशक डा. सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रत्येक किसान को अधिकतम 3 एकड़ तक ही बीज अनुदान पर दिया जाएगा। डॉ. कंबोज ने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर भूमि की उपजाऊ शक्ति में सुधार करें और अपनी आय में वृद्धि करें। अधिक जानकारी के लिए किसान भाई अपने नजदीकी खंड कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।