सिरसा सीडीएलयू में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर दिया ये संदेश
This message was given by planting trees on World Environment Day at Sirsa CDLU

हरियाणा के सिरसा मेंं स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधि विभाग द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,पंचकूला एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरसा के निर्देशानुसार और माननीय कुलपति प्रो. विजय कुमार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व विधि संकाय के डीन एवं अध्यक्ष प्रो. अशोक मक्कड़ तथा सहायक आचार्य डॉ. विकास पूनिया ने किया। उनके प्रेरणादायक नेतृत्व में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों एवं छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पौधे वितरित किए गए। जे.ई. प्रवीन कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।
इस अवसर पर प्रो. अशोक मक्कड़ ने कहा, "पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना केवल प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे भविष्य की रक्षा का संकल्प है। ऐसे आयोजन छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता को बढ़ाते हैं।
डॉ. विकास पूनिया ने कहा "विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम 'प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करेंÓ हम सभी के लिए एक चेतावनी है कि अगर अब भी हम प्लास्टिक के उपयोग पर नियंत्रण नहीं करते, तो इसका प्रभाव हमारे स्वास्थ्य, जल स्रोतों और पारिस्थितिकी तंत्र पर और भी गंभीर होगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने छात्रों को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों की गहराई से पहचान कराने का प्रयास किया है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली।