home page

इंटरनेट मीडिया के नकारात्मक इस्तेमाल को खुद रोकें दर्शक : मिंटू बराड़

 | 
Viewers themselves should stop negative use of internet media: Mintu Brar

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा जिला में पैदा होकर ऑस्ट्रेलिया बसे मकबूल पत्रकार मिंटू बराड़ ने कहा कि इंटरनेट मीडिया में परोसे जा रहे घटिया स्तर के कंटेंट से छुटकारा पाने का हथियार स्वयं देखने वाले के पास ही है बशर्ते वह उसे इस्तेमाल करे। 


पेंडू ऑस्ट्रेलिया चैनल से विख्यात मिंटू बराड़ ने पंजाबी सत्कार सभा द्वारा स्थानीय मीडिया सेंटर में आयोजित रूबरू कार्यक्रम उपरोक्त विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अगर आप निम्न स्तर की सामग्री के लालच से बचें और ऐसे कंटेंट को कुछ दिनों तक लगातार ब्लॉक और रिपोर्ट करें तो आप पाएंगे कि आपको केवल साफ सुथरी और जानकारियों से भरपूर सामग्री ही दिखाई देने लगेगी और सब कचरा साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का सोशल मीडिया एक बड़ी ताकत है और यह आम जन को जानकारियां प्रदान करने लिए क्रांतिकारी भूमिका अदा कर रहा है हालांकि इसका एक पहलू यह भी है कि इसका बहुत बड़ा हिस्सा अनजान और अनप्रोफेशनल लोगों के हाथों में है जो कि बहुत खतरनाक है। 


मिंटू बराड़ ने अपनी हाल ही की पाकिस्तान यात्रा के संस्मरण साझे करते हुए कहा कि वहां का जो चेहरा मीडिया में दिखाया जाता है स्थिति उससे बिल्कुल विपरीत है। वहां के लोग बहुत सम्मान और प्यार देने वाले हैं और हिन्दू,सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों में भी बहुत से लोग साधन सम्पन्न है और उनमें कोई धार्मिक तनाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां के पंजाबी अपनी मां बोली, सभियाचार, विरासत और साहित्य के प्रति बहुत जागरूक हैं और इसे जिंदा रखने के लिए शिद्दत से काम कर रहे हैं। पंजाबी सत्कार सभा के प्रधान प्रदीप सचदेवा ने मिंटू बराड़ का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कामों से जिस प्रकार से दुनियां भर में अपनी पहचान बनाई है उस पर हम सभी को गर्व है। 

WhatsApp Group Join Now


महासचिव भूपिंदर पन्नीवालिया ने मिंटू बराड़ और कार्यक्रम में शामिल हुए पत्रकारों और बुद्धिजीवियों का आभार व्यक्त किया और रूबरू को बेहद सार्थक बताया। सभा की और से मिंटू बराड़ को स्मृति चिन्ह और  सरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रभु दयाल,  गुरजीत मान, नवदीप सेतिया, राजिंद्र कुमार, बलजीत सिंह, कुलदीप गदराना, बिमल भाटिया, हैप्पी सिंह, राजकुमार शेखूपुरिया, नंद सेठी, विजय जसूजा, दिनेश घनघस और संजीव शर्मा सहित अनेक बुद्धिजीवी और पत्रकार शामिल हुए।