home page

आयु के हिसाब से करें एक्सरसाइज, डब्ल्यूएचओ की एक्सरसाइज के लिए ये हैं गाइडलाइन

 | 
Do exercise according to age, these are WHO's guidelines for exercise
mahendra india news, new delhi

भागदौड़ भरी जिदंगी में आज के समय सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अपनी फिटनेस रखने के लिए एक्सरसाइज भी करते हैं। मगर ये ध्यान देने की जरूरत है कि एक्सरसाइज आयु के हिसाब से कितनी देर करनी चाहिए। 

डब्ल्यूएचओ (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन) के मुताबिक एक्सरसाइज नहीं करने वाले व्यक्तियों में समय से पहले मौत का जोखिम 20-30 प्रतिशत तक अधिक होता है। डब्ल्यूएचओ ने यह भी बताया है कि हर 4 में से एक व्यक्ति पर्याप्त एक्सरसाइज नहीं करते है. ऐसे में यदि आप भी यह गलती कर रहे हैं तो यहां जान लें कि आपको अपनी आयु के हिसाब से कितने देर एक्सरसाइज करें। 

लक्ष्य फटनेस गाइडेंस
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक किसी व्यक्ति को कितनी देर कौन-सी एक्सरसाइज करना चाहिए यह बात कई सारे फैक्टर पर निर्भर करती है। आपको बता दें कि हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने फिजिकल एक्टिविटी पर गाइडलाइन शेयर की है, जिसकी मदद से आप अपनी शरीर की जरूरत को आसानी से समझ सकते हैं। 

बच्चे और किशोर (आयु 5-17)
आपको बता दें कि एक दिन में कम से कम 60 मिनट मीडियम से हार्ड  फिजिकल एक्टिविटी, हफ्ते में कम से कम 3 दिन फास्ट एरोबिक एक्सरसाइज और ऐसी एक्टिविटी शामिल होनी चाहिए जो मजबूत मांसपेशियों और हड्डियों का निर्माण करती हैं। 

वयस्क (उम्र18-64)
एक हफ्ते में कम से कम 150 से 300 मिनट मीडियम (या 75 से 150 मिनट हार्ड) एरोबिक एक्टिविटी, हफ्ते में दो बार मांसपेशियों को मजबूत करने वाले एक्सरसाइज करें। 

WhatsApp Group Join Now

वृद्ध वयस्क (65 वर्ष से अधिक)
इसी के साथ ही आपको बता दें कि बुजुर्ग युवा वयस्कों के समान दिशानिर्देशों का पालन कर सकते हैं, लेकिन गिरने से बचने के लिए सप्ताह में दो से तीन बार स्ट्रेंथ और बैलेंस ट्रेनिंग भी शामिल करें। 

गर्भवती और प्रसवोत्तर महिलाएं
बता दें कि मांसपेशियों को मजबूत करने वाले एक्टिविटी सहित प्रति सप्ताह ढाई घंटे की मध्यम तीव्रता वाली एरोबिक एक्टिविटी.

हेल्थ कंडीशन वाले लोग
आपको बता दें कि ये व्यक्तिअपने चिकित्सक के परामर्श  के साथ स्वस्थ वयस्कों और बच्चों के लिए किए सिफारिशों को फॉलो कर सकते हैं।