हरियाणा के सिरसा में अयोध्या में राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर निकली शोभायात्रा, डेरा बाबा सरसाईंनाथ से शुरू हुई शोभायात्रा

हरियाणा के सिरसा शहर के अंदर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण व रामलल्ला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बुधवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा परशुराम चौक स्थित सरसाईंनाथ डेरा से शुरू हुई। शोभायात्रा को डेरा बाबा सरसाईंनाथ के गद्दीनशीन बाबा सुंदरईनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह शोभायात्रा शहर के अलग-अलग बाजारों से होते हुए कंगनपुर रोड स्थित श्री चमत्कारी बाला जी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
चमत्कारी बाला जी मंदिर के गद्दीनशीन बाबा काशीराम स्वरानंद महाराज, बाबा योगी सोमनाथ महाराज व उपाध्यक्ष संत प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश हिन्दू एकता निर्माण संघ महंत संजू, महासचिव हरियाणा प्रदेश हिन्दू एकता निर्माण संघ महंत महक तथा हरियाणा प्रदेश हिन्दू एकता निर्माण संघ जिलाध्यक्ष अमर सिंह सैनी द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए भंडारा भी लगाया गया।
शोभायात्रा की अगुवाई ध्वज उठाए महिलाएं व भगवान गणेश पर आधारित झांकी ने किया। नगर में और शोभायात्रा में शामिल हर हर बच्चे, हर बुजुर्ग और हर युवा की जुबां पर बस एक ही नाम जय श्रीराम-जयश्रीराम रहा। इस शोभायात्रा का जगह- जगह पर पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। जगह-जगह पर श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। श्रीरामलला और झांकियों में सजे देवी देवता रूप के दर्शन के लिए सडक किनारे श्रद्धालु खड़े हुए थे। यह शोभायात्रा परशुराम चौक स्थित डेरा बाबा सरसाईनाथ से शुरू होकर, सदर बाजार, रोड़ी बाजार, भगत सिंह चौक, भादरा बाजार, लक्कड़मंडी, बेगू रोड, सतनाम सिंह चौक, कंगनपुर रोड होते हुए बाजेकां रोड स्थित चमत्कारी बाला जी महाराज मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। सभी श्रद्धालुओं के लिए वहां पर जलपान की व्यवस्था की गई थी।
शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व पूजन हुआ। पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा व गोबिंद कांडा के सहयोग से यह शोभायात्रा निकाली गई। विंटेज कार, किन्नर समाज-बैंड, डीजे, प्रसाद वितरण रथ, श्रीराम रथ, भगवान श्रीराम की प्रतिमा, भगवान शिव-पार्वती पर आधारित झांकी सहित अन्य झांकियां शोभायात्रा में शामिल थी।
कई स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। चमत्कारी बाला जी मंदिर के गद्दीनशीन बाबा काशीराम स्वरानंद महाराज, बाबा योगी सोमनाथ महाराज व उपाध्यक्ष संत प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश हिन्दू एकता निर्माण संघ महंत संजू, महासचिव हरियाणा प्रदेश हिन्दू एकता निर्माण संघ महंत महक तथा हरियाणा प्रदेश हिन्दू निर्माण एकता संघ जिलाध्यक्ष अमर सिंह सैनी द्वारा इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया। संजू महंत की ओर से श्रद्धालुओं को खजाना भी वितरित किया गया। शोभायात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।