सिरसा में पार्षद प्रतिनिधि ने मांगी जब्त किए गए सिलेंडर संबंधी सूचना, वर्ष 2000 से 2025 तक जब्त एवं रेड संबंधी कार्रवाइयों पर विभाग से पूछे सवाल

हरियाणा में सिरसा के वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से जनसूचना के अधिकार अधिनियम के तहत वर्ष 2000 से लेकर 22 जनवरी 2025 तक विभाग द्वारा जब्त किए गए घरेलू गैस सिलेंडरों की जानकारी मांगी है।
पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने बताया कि विभाग को किए आवेदन में जानकारी मांगी है कि विभाग ने इस सिलसिले में शहर में कितनी बार रेड की है। साथ ही उन्होंने रेड के दौरान जब्त किए गए घरेलू गैस सिलेंडरों की संख्या, निर्धारित तिथि के दौरान रेड का स्थान,जब्त किए गए गैस सिलेंडर के सीरियल नंबर, जब्त किए गए गैस सिलेंडर की एजेंसी का नाम और जब्त सिलेंडर किस किस तिथि को कौन सी गैस कंपनी को जमा करवाए जाने संबंधी आवश्यक जानकारियां मांगी हैं।
पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने पूछा है कि उपरोक्त निर्धारित अवधि तक विभाग द्वारा गैस एजेंसी को जमा करवाए गए गैस सिलेंडर की रसीद और जब्त किए सिलेंडर कितने खाली और कितनों में गैस थी, पूरा ब्यौरा दिया जाए और गैस सिलेंडर आज किस स्थिति में है अवलोकन करवाने की भी मांग की है। अपनी जानकारी में अमित सोनी ने पूछा है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को बीते बुधवार को घरेलू गैस सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश मौखिक थे या लिखित। साथ ही उन्होंने जानकारी मांगी है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम को घरेलू गैस सिलेंडर जब्त करने की कार्रवाई करने के निर्देश किस अधिकारी ने दिए और निर्देशों की सत्यापित कॉपी भी उपलब्ध करवाने की मांग की है।
पार्षद प्रतिनिधि अमित सोनी ने अपनी जानकारी में यह भी पूछा है कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम की संख्या कितनी थी? बीती 22 जनवरी 2025 को सिरसा शहर में रेड के दौरान जब्त किए गए घरेलू गैस सिलेंडर की संख्या, रेड का स्थान, जब्त गैस सिलेंडर के सीरियल नंबर, जब्त गैस सिलेंडर की एजेंसी का नाम और जब्त सिलेंडर किस गैस कंपनी को जमा करवाए गए? उसकी भी जानकारी दी जाए। साथ ही उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा गैस एजेंसी को जमा करवाए गए गैस सिलेंडर की रसीद और जब्त किए सिलेंडर कितने खाली और कितनों में गैस थी संबंधी पूरा ब्यौरा मांगा है।