home page

सिरसा सीडीएलयू में बने स्ट्रांग रूम में इस सुरक्षा के साथ रखी गई है ईवीएम, तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती

 | 
EVMs are kept in the strong room of Sirsa CDLU with this security, three magistrates have been deployed
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिरसा नगर परिषद चुनाव की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) के मल्टीपर्पज हाल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। यहां 2 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं, जिसमें से एक में चेयरमैन पद की ईवीएम रखी गई है तथा दूसरे में पार्षद पद की ईवीएम को रखा गया हैं।


सिरसा में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है, जिनमें से पहली दो लेयर पुलिस की इंडियन रिजर्व बटालियन के पास रहेगी जबकि तीसरी लेयर की जिम्मेवारी सिरसा पुलिस को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक कंपनी तैनात की गई है तथा इस क्षेत्र में 10 पेट्रोलिंग पार्टियां गश्त पर तैनात है। स्ट्रांग रूम पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिला प्रशासन ने तीन मजिस्ट्रेट की नियुक्त किए है, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद चुनाव के लिए कुल 143 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सिरसा में कुल मतदाता संख्या एक लाख साठ हजार 36 थी, जिसमें से 56.4 प्रतिशत यानी 90 हजार 240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान वार्ड नंबर 25 के बूथ नंबर 109 पर 75.07 प्रतिशत हुआ, यहां 1107 मतदाताओं में से 831 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इसी वार्ड के बूथ नंबर 110 पर 73.31 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 1094 में से 802 ने मतदान किया है। वार्ड नंबर 26 के बूथ नंबर 116 पर 72.9 प्रतिशत मतदान हुआ, यहां 1107 में से 807 ने मतदान किया है।


उन्होंने बताया कि सिरसा नगर परिषद के चेयरमैन और 32 वार्ड पार्षद के पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना 12 मार्च को चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा में की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

WhatsApp Group Join Now