home page

haryana: धिंगतानियां मंगाला खरीफ चैनल को लेकर ग्रामीणों ने गोबिंद कांडा को सौंपा ज्ञापन

गोबिंद कांडा ने सरकार के समक्ष रखी जा चुकी है मांग, जल्द होगा समाधान

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
news

mahendra india news, new delhi

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा को धिंगतानियां, चौबुर्जा, रंगडी, मंगाला, शहीदांवाली, ढाणी शहीदांवाली, सलारपुर  गांवों के ग्रामीणों ने सिरसा के विधायक व हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के नाम ज्ञापन सौपा। ग्रामीणों ने मांग की धिंगतानियां-मंगाला खरीफ चैनल का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए अगर कोई अड़चन है तो इसके स्थान पर बड़ी पाइप लाइन डलवाई जाए ताकि फसलों की सिंचाई प्रभावित न हो।

वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि उनकी यह मांग सरकार के समक्ष पहले ही रखी जा चुकी है और विधायक गोपाल कांडा मजबूती से पैरवी कर रहे है जल्द ही यह मांग भी पूरी होगी। ग्रामीण ओमप्रकाश धिंगतानियां, अशोक कुमार नंबरदार, बलविंद्र सिंह, छिंद्रपाल सिंह, गुरमीत सिंह,  पूर्व सरपंच जगजीत सिंह, हरफूल सिंह, जसजीत सिंह, लक्ष्मण दास, सुबेग सिंह, बूटा सिंह, हरदयाल, लखविंद्र सिंह, रामप्रकाश नंबरदार, वेदप्रकाश, जगदीश, ओमप्रकाश नंबरदार, सीताराम सरपंच, पूर्व सरपचं सुखा राम, रामेश्वर सिंह भाकर, नरेश मेहता आदि वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा से मिले और उन्हें विधायक गोपाल कांडा के नाम एक ज्ञापन सौंपकर धिंगतानियां-मंगाला खरीफ चैनल जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की।


ग्रामीणों ने कहा कि उनके क्षेत्र में सिंचाई पानी की कमी से फ सलें प्रभावित होती है अगर फ्लडी धिंगतानियां-मंगाला खरीफ चैनल बन जाए तो सिंचाई पानी की कमी पूरी हो जाएगी। अधिकतर किसान इसके लिए अपनी भूमि देने के लिए तैयार है और शपथ पत्र भी  दे चुके है, उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य जल्द नहीं होता को बड़ी पाइप लाइन डालकर इस समस्या का समाधान यिका जा सकता है। गोबिंद कांडा ने कहा कि  उनकी यह मांग सरकार के समक्ष पहले ही रखी जा चुकी है और विधायक गोपाल कांडा मजबूती से पैरवी कर रहे है जल्द ही यह मांग भी पूरी होगी।