यात्री कृप्या ध्यान दें, अभियान के अन्तर्गत सिरसा शहर में हुए अनेकों कार्यक्रम

mahendra india news, new delhi
ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर --सुहाना सफर-- नाम से पूरे भारत में एक मुहिम चलाई जा रही है। दिन प्रतिदिन तेज होती जीवन की रफतार हमारे जीवन के सुकून को बहुत प्रभावति कर रही है। जिसके परिणामस्वरूप अप्रिय घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इस बात की गम्भीरता को समझते हुए ब्रह्माकुमारीज़ के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर --सुहाना सफर-- नाम से पूरे भारत में एक मुहिम चलाई जा रही है। इसी के अन्तर्गत हरियणा और पंजाब मे भी एक अभियान चलाया जाएगा जिसका मुख्य थीम है - यात्री $कृप्या ध्यान दें, यात्री कृप्या ध्यान करें।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की सिरसा सर्कल की मुख्य राजयोगिनी बिन्दू बहन जी ने दी और बताया कि 2 और 3 फरवरी को सिरसा शहर के अनकों संस्थानों - शिव शक्ति मोटर्स, चौ. देवी लाल विश्व विद्यालय, जी डी गोंयका स्कूल, सरकारी सीनियर सेकैण्डरी स्कूल चतरगढ़पटी और खैरपुर, स्थानीय बस स्टैंड, ट्रैफिक पुलिस, वैबकॉम इन्सटीटयूट, डी.ए.वी. स्कूल, राजेन्द्रा पब्लिक स्कूल, पंजुआना, सेन्ट्रल सी.सै.स्कूल तथा सतलुज पब्लिक स्कूल में युवा ब"ाों, स्टाफ तथा अन्य सभी अधिकारियों को उक्त विषय पर जानकारी देते हुए जीवन के सफर को सुहाना बनाने के लिए पावर प्वाइंट प्रेसेन्टेशन तथा लेक्चर के द्वारा महत्वपूर्ण प्रेरणांए दी गई।
इन कार्यक्रमों में मुम्बई, माउंट आबू तथा दिल्ली से आए हुए संस्थान के ट्रांसपोर्ट विंग के वरिष्ठ पदाधिकारियों नें सबको सम्बोधन किया और जीवन यात्रा तथा बाहरी साधनों द्वारा यात्रा को सुखद बनाने के लिए यात्रियों को ध्यान विधि सिखाई और उसका अभ्यास भी कराया, इसके साथ-साथ यात्रा के दौरान शारीरिक तथा मानसिक रूप से कुछ विशेष सावधानियों से भी अवगत कराया जिनका उचित प्रयोग हमारी जीवन यात्रा को सहज कर सकता है।
बहन जी ने आगे बताया कि पंजाब तथा हरियाणा में चलने वाले इस अभियान का शुभारम्भ आज सांय 5 बजे प्रभाग की चेयरपरसन राजयोगिनी दिव्या दीदी, वाइसचेयरपरसन राजयोगी सुरेश भाई, नेशनल कोर्डिनेटर बी के कविता, मुख्यालय संयोजक बी के कमल, साइंस एण्ड इंजिनियर्स विंग के दिल्ली जोनल कोर्डिनेटर बी के पीयूष की उपस्थित में हिसार रोड पर स्थित आनन्द सरोवर में किया जाएगा जिसमें आर टी ए, सिरसा श्री संजय बिश्रोई जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकर करेंगे।
बहन जी ने सिरसा वासियों का इस कार्यक्रम में बढ. चढ. कर भाग लेने के लिए तहे दिल से आहवान किया है।