home page

हरियाणा में मतगणना की तैयारियां हुई शुरू, सिरसा में 14 टेबल पर 14 वार्डों की एक साथ शुरू होगी मतगणना

 
Preparations for counting of votes have begun in Haryana, counting of votes for 14 wards will begin simultaneously on 14 tables in Sirsa
 | 
 हरियाणा में मतगणना की तैयारियां हुई शुरू, सिरसा में 14 टेबल पर 14 वार्डों की एक साथ शुरू होगी मतगणना
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में नगर परिषद चुनाव की मतगणना 12 मार्च को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में होगी। मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। चेयरमैन पद व पार्षद के लिए एक साथ सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि पार्षद पद के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी और प्रत्येक टेबल पर एक वार्ड का एक-एक बूथ की ईवीएम मशीन के मतों की गणना की जाएगी। दूसरे राउंड में एक से 14 वार्डों के दूसरे बूथ की गणना होगी। उन्होंने बताया कि पार्षद पद के लिए कुल 16 राउंड में मतगणना का कार्य पूरा किया जाएगा। मतगणना के छह राउंड के बाद पार्षद पद के 14 वार्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा, इसके बाद 11वें राउंड तक 28 वार्ड तक की मतगणना पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 29, 30, 31 और 32 वार्ड की मतगणना का कार्य 16वें राउंड तक पूरा होगा।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि चेयरमैन पद के लिए 11वें राउंड तक सभी 143 बूथ की मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदान केंद्र वार्ड नंबर तीन में छह और सबसे कम मतदान केंद्र वार्ड नंबर 23 में तीन रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना के दिन चुनावी एजेंट को सुबह सात बजे पहुंचना होगा जबकि ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की एंट्री सुबह छह बजे होगी।


सिरसा में नगर परिषद मतगणना के सुपरवाइजर व असिस्टेंट को दी गई प्रशिक्षण
नगर परिषद चुनाव की मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं ताकि यह कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित हो। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय पंचायत भवन में नगर परिषद मतगणना के काउंटिंग सुपरवाइजर और काउंटिंग असिस्टेंट को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मतगणना प्रक्रिया की सटीकता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र ने कहा कि मतगणना एक अत्यंत संवेदनशील प्रक्रिया है और इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो, इसके लिए प्रशिक्षण अच्छे ढंग से लें तथा मतगणना के दौरान अपना कार्य पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि मतगणना कर्मियों को अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सकें।
इस प्रशिक्षण में ओवरऑल इंचार्ज पुनीत चावला ने विस्तार से मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं, नियमों और सावधानियों के बारे में बताया, जिससे मतगणना कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकें। ईवीएम मास्टर ट्रेनर विक्की, अमरजीत और राहुल ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली, उसके संचालन और मतगणना में उसकी भूमिका के बारे में प्रशिक्षित किया। उन्होंने ईवीएम से जुड़े तकनीकी पहलुओं और संभावित समस्याओं से निपटने के तरीकों पर भी विस्तृत जानकारी दी।