सिरसा सीडीएलयू की टीम ने डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिता में जीता पहला स्थान

विश्व संवाद केंद्र द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू), सिरसा के मास कम्यूनिकेशन विभाग की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग की टीम दूसरे स्थान पर और चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद की टीम तीसरे स्थान पर रही।
सीडीएलयू की ओर से एमए के छात्र धीरज और यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडी के बीए के छात्र प्रिंस कंबोज ने विभाग के प्राध्यापक डॉ. अमित सांगवान, डॉ. रविंदर ढिल्लों और शोधार्थी दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की।पुरस्कार वितरण समारोह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के स्वराज भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार अशोक श्रीवास्तव और समृद्धि जैन इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मार्कण्डेय आहूजा और सचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव (उच्च शिक्षा) और सीडीएलयू के कुलपति श्री विनीत गर्ग तथा विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल ने मास कम्यूनिकेशन विभाग को इस सफलता पर बधाई दी। यूनिवर्सिटी स्कूल फॉर ग्रेजुएट स्टडी के डीन प्रो. सुशील कुमार, डीन ऑफ ह्यूमैनिटीज प्रो. पंकज शर्मा, और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह ने भी छात्रों को इस सम्मान पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।