सिरसा के MLA गोपाल कांडा बोले सिरसा मेरा परिवार, मैं सिरसा का सेवादार, जनता ने 2024 में एक बार फिर विजयी बनाने का किया वादा
mahendra india news, new delhi
हरियाण में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हलोपा सुप्रीमो एवं सिरसा विधायक गोपाल कांडा का चुनाव प्रचार अभियान तेज गति से चल रहा है। विधायक गोपाल कांडा अपनो से मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के कई स्थानों पर गए। इस दौरान जनता ने उनका भव्य स्वागत किया।
सिरसा के एमएलए गोपाल कांडा सबसे पहले गली मनी राम हलवाई वाली में रहने वाले प्रतिष्ठित जिंदगर परिवार से मिले। जिंदगर परिवार ने गोपाल कांडा के आने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए उनका भव्य स्वागत किया। यहां पर जिंदगर परिवार के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। सभी ने गोपाल कांडा को अपना पूरा समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव में पूरा साथ देने का वादा किया।
MLA गोपाल कांडा ने जिंदगर परिवार से कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मैं 2019 में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचा और सिरसा के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास करवाया। पिछले पांच वर्षों में सिरसा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं। समाज और सनातन सेवा की जो अलख हम सभी ने मिल कर जगाई उसे और नई ऊर्जा देने की जरूरत है। आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से सिरसा जैसी धर्म नगरी को विकास की नई बुलंदी पर ले जाना है। काफी ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूरे होने वाले हैं। कुछ ऐसी परियोजनाएं हैं जिनके शेष कार्य के लिए बजट आ चुका है। चुनाव के बाद सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी।
उपस्थित लोगों ने MLA गोपाल कांडा से कहा कि 2024 में एक बार फिर सिरसा की जनता उन्हें विजयी बनाएगी। इस दौरान गोपाल कांडा ने कहा कि सदा ही आप लोगों का प्यार मुझे मिला है। आपके प्यार व आशीर्वाद से मैं फिर से सिरसा की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। यहां मौजूद लोगों ने गोपाल कांडा को अपना आशीर्वाद देते हुए फिर से जीताने का भरोसा दिया। इसके बाद गोपाल कांडा गली खजांचियान वाली में संदीप झूथरा के दुकान पहुंचे। यहाँ पर भी झूथरा परिवार सहित सैकड़ों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान MLA गोपाल कांडा ने कहा कि सदा ही आप लोगों का प्यार मुझे मिला है। आपके प्यार व आशीर्वाद से मैं फिर से सिरसा की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। यहां मौजूद लोगों ने गोपाल कांडा को अपना आशीर्वाद देते हुए फिर से जीताने का भरोसा दिया।
यहां से गोपाल कांडा जीटीएम कॉलोनी स्थित राजेंद्र शर्मा के घर गए। शर्मा परिवार ने विधायक गोपाल कांडा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान गोपाल कांडा ने कहा कि चुनावी समर में अपनो का आशीर्वाद बहुत मायने रखता है। शर्मा परिवार ने गोपाल कांडा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सिरसा को आप जैसे सेवादार की ही जरूरत है। शर्मा परिवार ने विधायक गोपाल कांडा का पूरा साथ देने का वादा किया। इसके बाद विधायक गोपाल कांडा हुडा कॉलोनी स्थित सोनू बब्बर के निवास स्थान पर पहुंचे। यहां पर भी उनका भव्य स्वागत हुआ।
बब्बर परिवार ने भी विधायक गोपाल कांडा को जीत का आशीर्वाद देते हुए हर प्रकार से पूरा साथ देने का वादा किया। इस अवसर रमेश जिंदगर, नरेन्द्र जिंदगर, दिनेश जिंदगर, डॉ0 अंजनी अग्रवाल, श्याम लाल झूंथरा, तेज प्रकाश बंसल, राजीव कुमार, संदीप झूथरा, राजेन्द्र शर्मा, राजू शर्मा, मोजी शर्मा, सुनील सर्राफ, सुरेंदर मिंचनावादवाले, मुकेश सर्राफ, सोनू बब्बर, पंकज सर्राफ, रतन जमालिया, हर्ष अरोड़ा, तरसेम इस अवसर पर मौजूद थे।