home page

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इस उम्मीदवार ने अभी से शुरू कर दिया प्रचार

बोले आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे का इरादा

ताजा खबरों, बिजनेस, केरियर व नौकरी संबंधित खबरों के लिए

व्हाट्सअप ग्रुप

से जुड़े

 | 
https://mahendraindianews.com/latest/ec-meeting-today-regarding-assembly-elections-of-5-states-e/cid12388503.htm

 mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव वर्ष 2024 में होने की उम्मीद है। इससे पहले ही विधानसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक उम्मीदवार सामने आने लगे हैं। एक उम्मीदवार ने तो अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है। यह है ऐलनाबाद हलका के गांव माखोसरानी से मोहनलाल कासनिया। मोहनलाल कासनिया ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडऩे की इच्छा जताई है। हालांकि मोहनलाल कासनिया इससे पहले भाजपा से नाथूसरी चौपटा मंडल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 

5 प्रदेशों के विधानसभा चुनाव को लेकर ईसी की बैठक आज, कभी भी हो सकता है चुनाव तिथि का ऐलान

आपको बता दें कि हरियाणा की हॉट सीट ऐलनाबाद को माना जाता हैै। इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ चुके हैं। वहीं मौजूदा समय में ऐलनाबाद से इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला विधायक हैं। जो तीन बार यहां से विधायक लगातार बनते आ रहे हैं। 

दसवीं पास है मोहनलाल 
मोहनलाल कासनियां दसवीं कक्षा तक पढ़े लिखे हैं। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए प्रचार शुरू कर दिया है। प्रथम नवरात्रों से विधानसभा के गांवों में डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद चौपटा व ऐलनाबाद में रैली आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा ऐलनाबाद हलका में विकास करवाना प्राथमिकता रहेगी।