एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा को गांव जोधकां और बाजेकां में ग्रामीणों ने दिया विजय श्री का आशीर्वाद, गोपाल बोले दिशा और दशा बदलने वाला है यह चुनाव
हलोपा अध्यक्ष और सिरसा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे गोपाल कांडा को गांव और शहर दोनों ही जगह गोपाल कांडा को लोगों से प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गोपाल कांडा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र के गांव जोधकां में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां ग्रामीणों ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के लिए उनका सम्मान किया और साथ ही चुनाव में भरपूर समर्थन का भरोसा भी दिया। ग्रामीणों ने विधायक गोपाल कांडा को सम्मान की प्रतीक पगड़ी भी पहनाई और गांव के प्रमुख लोगों ने फूल-मालाएं डालकर आशीर्वाद दिया। गोपाल कांडा ने कहा कि गांव जोधकां उनका अपना गांव है। उन्होंने कहा ये चुना दिशा और दशा बदलने वाला है।
गांव बाजेकां में उन्होंने श्री नवी शाह पीर की दरगाह में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। दरगाह में शीश नवाया। इस अवसर पर गोपाल कांडा का गांव के लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। दरगाह में आयोजित श्री राम कथा के दौरान कथा वाचक अनिता शास्त्री ने कथा प्रवचन किए। इस अवसर पर इनेलो के शहरी जिला प्रधान गंगाराम बजाज, रजेश ग्रोवर, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह कंग, पूर्व सरपंच हरपाल सिंह, गंगाराम, गुरविन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, अशोक नरूला व शिव कुमार सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
एचएलपी उम्मीदवार गोपाल कांडा ने सिरसा में भी एक दर्जन कार्यक्रमों में शिरकत की। शहरवासियों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। अग्रसेन कालोनी स्थित समाजसेवी मदनलाल शर्मा व हनुमान मंदिर ट्रस्ट के प्रधान महेन्द्र मग्गू के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में गोपाल कांडा पहुंचे। दोनों ही कार्यक्रमों में अग्रसेन कालोनीवासियों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर गोपाल कांडा को आशीर्वाद दिया। एचएलपी सुप्रीमों गोपाल कांडा ने कहा कि सिरसा के लोगों ने सदैव उन पर आशीर्वाद रखा है।
गोपाल कांडा ने गौशाला रोड स्थित सोनू डूमड़ा के शोरूम पर, बेगू रोड पर डा. वेदप्रकाश मिढा व डा. विरेन्द्र मिढा के आवास पर, पटेल बस्ती में पूर्व पार्षद बृज लाल सैनी के आवास पर लोगों से मुलाकात की। इसके बाद वे जनता भवन रोड स्थित रामा क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट के रामलीला मैदान में पहुंचे। यहां लंगर प्रसाद भी लोगों को वितरित किया। इसके बाद वे सिटी थाना रोड स्थित सतनाली क्लाथ हाऊस पर पहुंचे और यहां समर्थकों से मुलाकात कर 5 अक्तूबर को होने वाले मतदान के दौरान शिप के निशान वाला बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।