india अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा पवेलियन क्यों बना आगंतुको के लिए आकर्षण का केंद्र

mahendra india news, new delhi
राजधानी delhi के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में शुरू हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में वसुधैव कुटुंबकम- व्यापार से एकजुटता विषय पर आधारित HARYANA पवेलियन आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। HARYANA पवेलियन में HARYANA प्रदेश की परंपरा, सांस्कृतिक विरासत और उपलब्धियों के साथ आधुनिक तकनीक के सहारे प्रगति के पथ पर अग्रसर प्रदेश को दिखाया गया है। इस पवेलियन में व्यापार और वाणिज्य से लेकर खेल तथा श्रीमद्भागवत गीता में निहित ‘कर्म’ के संदेश का समावेश देखने को मिल रहा है।
ट्रेड फेयर अथॉरिटी ऑफ HARYANA (TFAH) के माध्यम से प्रगति मैदान NEW DELHI में 14 से 27 नवंबर, 2023 तक लगे भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बनाए गए HARYANA पवेलियन में प्रदेश की परंपरा के साथ आधुनिकता के सफऱ को प्रदर्शित किया गया है। इस बार हरियाणा मंडप को इस अनूठे ढंग से आकार दिया गया है जहां पर आपको प्रदेश की स्नृद्ध संस्कृति व परंपरा के दर्शन होंगे, वहीं पता चल पाएगा कि प्रदेश किन किन क्षेत्रों में उचाइयाँ छू रहा है और संस्कृति का आधुनिकता के साथ गठजोड़ करते हुए कैसे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है ।
हरियाणा मंडप में HARYANA के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व HARYANA के CM मनोहर लाल के संदेश प्रदेश सरकार के विजन के परिचायक है। हरियाणा मंडप को देखते ही सबसे पहले हरियाणवीं संस्कृति व परंपरा की झलक देखने को मिलती है। पिछले नौ वर्षो के दौरान हरियाणा में आई डिजिटल और औद्योगिक क्रांति को भी पवेलियन में महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। नए तैयार हो रहे स्टार्टअप की झलक भी विभिन्न उत्पादों के रूप में देखने को मिल रही है। इस बार HARYANA पवेलियन में कुल 51 स्टॉल लगाए गए हैं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्टार्टअप के रूप में आए बदलाव को पवेलियन में दिखाने का मौका युवाओं को दिया गया है। एक ओर जहां नवाचार से अग्रणी राज्य के रूप में HARYANA आगे बढ़ते दिखाई दे रहा है, वही दूसरी ओर मंडप में पारंपरिक लोकाचार का भी समावेश दर्शाया गया है। निकास द्वार को गुरुग्राम के आधुनिक क्षितिज के रूप में डिजाइन किया गया है, जो HARYANA को एक आधुनिक राज्य के रूप में उजागर करता है। मंडप के पिछले भाग के डिज़ाइन में आधुनिकता दिखाई देती है, जो अर्थव्यवस्था और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम उपलब्धियों को प्रदर्शित करती है।
खेलों में उपलब्धि बनी आकर्षण का केन्द्र
HARYANA मंडप की बात करे तो यहां वैदिक युग व पुराने समय की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया है। पूर्व में उत्सव के अवसर पर प्रयोग की जाने वाली सामग्री को विरासत के रूप में पंडाल में जगह मिली है। ऐतिहासिक राखीगढ़ी (HISAR) में मिले सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेषों को कलाकृति के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। यहां विशेष रूप से कारीगर गैलरी व मिट्टी से बनी वस्तुऑ के अलावा दो स्थानों पर लाईव डेमो के लिए प्लेटफार्म भी दिए गए है। मंडप के एक हिस्से में गाँव की चौपाल में पेड़ के नीचे समूह में बैठकर पंच परमेश्वर अपने गाँव के विकास को लेकर अहम फ़ैसले लेते दिखाई देते हैं जिससे ग्रामीण पृष्ठभूमि की झलक मिलती है तो दूसरी ओर खेलों में हरियाणा के प्रदर्शन को रेखांकित किया गया है। HARYANA के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन को भी बखूबी ढंग से दर्शाया गया है।
मंडप में ये हैं प्रमुख स्टॉले
HARYANA मंडप में जिन 51 स्टालों को जगह मिली है उनमें प्रमुख रूप से MSME स्टार्ट अप और स्टॉल द्वारा व्यापार और उद्योग का प्रदर्शन, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र उद्योग , इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स, चमड़ा, सौंदर्य प्रसाधन और व्यक्तिगत देखभाल के उत्पाद, HARYANA के बोर्ड/निगमों सहित विभिन्न विभाग, कला एवं संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन, फूलझाड़ू बनाने की पारंपरिक कला का सजीव प्रदर्शन, सांझी, स्वयं सहायता समूह, प्लास्टिक के दबाव को कम करने के लिए प्लास्टिक कचरे से बनी इको फ्रेंडली पेंटिंग का लाइव प्रदर्शन आदि शामिल है।