home page

रेडियों ब्रोडकास्टिंग के क्षेत्र मे केरियर बनाने के लिए बड़े अवसर, रेडियों प्रसारण के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य

रेडियो प्रसारन मे केरियर के लिए विभिन्न पद 

 | 
रेडियो प्रसारन मे केरियर के लिए विभिन्न पद 

mahendra india news, new delhi
वायरलैस मोनिटरिंग ऑगेनाइजैशन नई दिल्ली के इन्सपैक्सन इंजिनियर सुखबीर सिंह चौहान ने कहा कि रेडियों ब्रोडकास्टिंग के क्षेत्र मे केरियर बनाने वाले विद्यार्थियों को स्क्रीप्ट राइटिंग के साथ साथ तकनीकी पहलुओं  पर भी महारत हासिल करनी होगी। मॉस कम्यूनिकेशन क विद्यार्थियों के लिए रेडियों प्रसारण के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य है।  इंजिनियर सुखबीर सिंह चौहान वीरवार को चौघरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। 

रेडियो प्रसारन मे केरियर के लिए विभिन्न पद 


वायरलैस मोनिटरिंग ऑगेनाइजैशन नई दिल्ली के इन्सपैक्सन इंजिनियर सुखबीर सिंह चौहान ने कहा कि रेडियो प्रसारन मे केरियर के लिए विभिन्न पद है।  जिनमें प्रमुख रूप से रेडियों इजिनियंर, रेडियों जोकी, समाचार पंत्रकार लेखक आवाज कलाकार आदि है।  उन्होने कहा कि एमेच्यर रेडियो जिसे हैम् रेडियो के नाम से भी जाना जाता है पर बताते हुए कहा कि विभिन्न आपदाओं से निपटने  तथा जानकारी सांझा करने का यह एक महत्वपूर्ण टूल है।

रेडियो प्रसारन मे केरियर के लिए विभिन्न पद 

विश्वविद्यालय के टैगोर लेक्चर थियेटर मे आयोजित इस विस्तार व्याख्यान मे मॉस कम्यूनिकेशन विद्यार्थियों के अतिरिक्त साहित्य के विद्यार्थियों ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेएमसी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित सांगवान ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजमेर सिंह मलिक के दिशानिर्देशन मे विद्यार्थियों को व्यावहारिक रूप से दक्ष करने के उदेश्य से विभाग समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। 

WhatsApp Group Join Now


उन्होने कहा कि रेडियों एक ऐसा माध्यम है जो साक्षरता मनोंरजन शिक्षा और सामाजिक चेतना को फैलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होने कहा कि तकनीक की वजह से रेडियों पत्रकारिता के क्षेत्र मे एक नई क्रान्ति का सूत्रपात हुआ है।  सामुदायिक रेडियों  सामुदाय विशेष की सूचना सम्बन्धि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी एक महत्वपूर्ण टूल है।  इस अवसर पर पोल्टीकल सांइस के अध्यक्ष प्रो0 राजबीर दलाल ने पंत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थी जिन्होने राज्य स्तरीय क्वीज मे भाग लिया था उन्हे सर्टिफिकेट  प्रदान किए।  कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता का स्वागत विभाग के ऐसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र द्वारा किया गया। 


मंच का संचालन  विभाग की शोधार्थी डिंपल, रितिका व पल्लवी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर वायरलैस मोनिटरिंग ऑगेनाइजैशन नई दिल्ली से  जूनियर वायरलैस ऑफिसर अनसुमन तिवारी व गंगा प्रसाद सहित विभाग के सहायक रोहताश  कुमार, दर्शन सिंह, गिरीश, आदि मौजूद थे।