आईपीएल का फाइनल मैच देखने के लिए लगाई थी स्क्रीन, दो पक्षों में हुई बहस, एक व्यक्ति ने पिस्तौल से स्क्रीन पर कर दिए दो फायर
A screen was set up to watch the final match of IPL, there was an argument between two parties, a person fired two shots on the screen from a pistol

आईपीएल का फाइनल मुकाबले को दिखाने के लिए युमनानगर के जगाधरी में स्क्रीन लगाई गई। जगाधरी के देवी भवन बाजार में आईपीएल मैच देखने के दौरान उस समय रंग में भंग पड़ गया, जब एक युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से दो राउंड फायर कर दिए। इसके बाद दोनों फायर स्क्रीन पर आकर लगे। मैच देखने के लिए आए युवक बाल-बाल बच गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। बाद में युवकों ने किसी तरह से फायर करने वाले युवक को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान कर्ण खन्ना नाम के युवक के तौर पर हुई है जिसे शहर जगाधरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को आईपीएल का फाइनल मैच आरसीबी और पीबीकेएस के बीच हो रहा था। जिसे देखने के लिए युवकों ने देवी भवन बाजार में बेकरी की दुकान के सामने बनी दूसरी दुकान के आगे बेंच पर बड़ी स्क्रीन लगा रखी थी। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए वहां काफी युवा एकत्रित थे। मुकाबले को देखते हुए युवा भी जोश में हल्ला कर रहे थे। इसी दौरान दुकान का मालिक कर्ण खन्ना मौके पर पहुंचा और स्क्रीन को उसकी दुकान के आगे से हटाने के लिए कहने लगा।
इसी दौरान एक दो युवकों ने कर्ण खन्ना को थोड़ी देर तक मुकाबला देखने की बात कही लेकिन फायरिंग करने वाले युवक ने स्क्रीन को हटाने के लिए कहने लगा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आपस के अंदर बहस हो गई।
इसके बाद आरोप है कि कर्ण तैश में अपने घर गया और रिवाल्वर लेकर आ गया और स्क्रीन की तरफ दो फायर कर दिए। इससे स्क्रीन टूट कर बंद हो गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है निखिल नाम के युवक ने गुस्से में आकर आरोपी को कांच की बोतल मारने का प्रयास किया, लेकिन वह टूट कर उसके ही हाथ पर लग गई। इससे इसका उसका हाथ जख्मी हो गया और खून बहने लगा। इसके बाद फायर के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ एकत्रित गई। इसके बाद तो मामला बढ़ता देख पुलिस को कॉल की। लेकिन उससे पहले वहां मौजूद अन्य लड़कों ने फायर करने वाले आरोपि युवक को काबू कर पुलिस को सौंप दिया।