राजस्थान में बीएसपी ने जारी की एक और सूची, इन 5 सीटों पर बढ़ी भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की टेंशन
mahendra india news, new delhi
राजस्थान चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर बीएसपी ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, बीएसपी ने 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं, इनमें सूरतगढ़ से महेंद्र भादू, रायसिंहनगर से जसप्रीत कौर, हवामहल से करुणा पाराशर, लालसोट से द्वारिका प्रसाद, सवाई माधोपुर से ब्रह्म सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है। उधर भारत की कम्युनिष्ट पार्टी ने भी सत्तह उम्मीदवारों की सूची जारी दी है। इनमें भादरा से पार्टी ने बलवान पूनिया को प्रत्याशी बनाया है।
दिल्ली के वाररूम में मंथन
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों पर मंथन जारी है. 15 जीआरजी कांग्रेस वॉर रूम पर दो भी रहे। स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन गौरव गोगोई की अध्यक्षता में हो रही बैठक। आपको बता दें कि इस मीटिंग में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, आरपीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राज्य प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसी के साथ टिकट की आस लगाए डॉ. महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ सहित अन्य कई नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।
स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में करीब 105 प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होने की बात सामने आ रही है, आज शाम 5 बजे कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इससे कल लगेगी सूची पर मुहर. सीईसी की बैठक के बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होगी।
सचिन पायलट के गढ़ में आप पार्टी ने दी दस्तक
राजस्थान के टोंक जिले में सचिन पायलट के गढ़ में आप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र केडिया ने टोंक जिले के मुस्लिम समाज में पैठ बनाते हुए कई स्थानीय लोगों को पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान मुस्लिम समाज के नेता मुन्ना केसरी और मसूद खान सहित कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। इसके बाद आप पार्टी की विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।