हरियाणा में सुपर 100 के तहत प्रथम चरण की प्रतियोगिता आयोजित: ढिढारिया

हरियाणा के सिरसा जिले में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी कलां में मिशन बुनियाद के तहत सुपर-100 प्रभावी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ खंड शिक्षा अधिकारी सतवीर सिंह ढिढारिया ने परीक्षा केदों का निरीक्षण करते हुए कहा कि आज मिशन बुनियाद के तहत सुपर-100 परीक्षा का आयोजन हरियाणा प्रदेश के सभी ब्लॉक स्तर पर प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले राजकीय विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में मैरिट में स्थान पर प्राप्त करने वाले बच्चों का प्रथम चरण में चयन करके सेकंड लेवल की प्रतियोगिता के लिए कुरुक्षेत्र स्थित कुरुक्षेत्र के वरना स्टडी सेंटर पर निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है। यह आवासीय योजना राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें बच्चों को नीट, आईआईटी, इंजीनियरिंग आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी।
विद्यालय प्रवक्ता दलबीर सिंह ने बताया कि मिशन बुनियाद के तहत आज विद्यालय में सुपर-100 प्रथम चरण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें ब्लॉक के नाथूसरी चोपटा के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर परीक्षा के सफल आयोजन पर नाथूसरी चोपटा प्राचार्य रामेश्वर भादू, संदीप कुमार नूइया, विद्यालय प्रभारी राजेश लाखलान ने सभी बच्चों एवं स्टाफ को शुभकामनाएं दी।