home page

सिरसा मेंं 3 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर महिला प्रोडक्श वारंट पर,दो दिन का रिमांड

 | 
In the case of heroin recovery of Rs 3 crore in Sirsa, the female supplier is on production warrant, remanded for two days
mahendra india news, new delhi

सिरसा के एसपी डॉ.मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सदर थाना पुलिस ने जांच के दौरान करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सप्लाई करने  के मामले में एक अन्य सप्लायर महिला को गिरफ्तार कर लिया है । 

सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि महिला को सिरसा कोर्ट से प्रोडक्श वारंट पर लेकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कि गई महिला की पहचान निलम उर्फ नीलू पत्नि पवन सिंह निवासी वार्ड नंबर 24 सरस्वती कॉलोनी नजदीक बस स्टैंड मानसा,पंजाब  के रुप में हुई है । 

गौरतलब है कि इस संबंध में बीती 27 अप्रैल 2025 को सीआईए ऐलनाबाद की एक पुलिस टीम ने उप निरीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के गांव पनिहारी बस स्टैंड पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी । इसी दौरान सरदुलगढ़ पंजाब की तरफ से एक बस गांव पनिहारी बस स्टैंड पर आकर रुकी । बस में से एक नौजवान युवक अपने हाथ में काले रंग का बैग लिए उतरा और उक्त युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक सड़क किनारे तेज-तेज कदमों से चलकर भागने का प्रयास करने  लगा तो पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में युवक गुरप्रीत सिहँ पुत्र दर्शन सिहँ निवासी जसवाल तहसील डेल्लो जिला लुधियाना पंजाब की तलाशी ली तो उसके कब्जा से करीब 3 करोड़ रुपए की 450 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी ।उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ थाना सदर सिरसा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है । सदर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान सदर थाना पुलिस महिला से पूछताछ की जा रही है पूछताछ में जो भी व्यक्ति मादक पदार्थ तस्करी के इस नेटवर्क में संलिप्त पाया गया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर सिरसा में पांव नही पसारने दिए जाएगें और उनकी असली जगह जेल में है । थाना प्रभारी ने आमजन से भी आह्रान किया है,कि नशे के सौदागरों के खिलाफ बेझिझक होकर सूचना दें,सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। 
 

WhatsApp Group Join Now