home page

मौसम में होगा बदलाव, हरियाणा, पंजाब समेत इन प्रदेशोंं इस दिन होगी झमाझम बरसात

 
Latest weather report: There will be change in the weather, there will be heavy rain on this day in these states including Haryana and Punjab
 | 
 Latest weather report: There will be change in the weather, there will be heavy rain on this day in these states including Haryana and Punjab
mahendra india news, new delhi

मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार से यानि 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। इसी के साथ ही 22 जनवरी और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी की उम्मीद है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और आसपास के इलाकों पर है। एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान तक फैली हुई है।

देश भर में हुई मौसमी हलचल
आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और दक्षिणी केरल में हल्की से मध्यम बरसात हुई। लक्षद्वीप, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बरसात। ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा।

WhatsApp Group Join Now

मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान बढ़ने की उम्मीद है। हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।

तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। 22 से 24 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। 22 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और आँधी की संभावना है।