home page

दीपावली छठ पूजा पर घर जाने वालों राजधानी बसों में बस किराये में राहत, कम हो गया राजधानी बसों का किराया

राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया इतना प्रतिशत तक कर दिया गया 

 | 
राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया इतना प्रतिशत तक कर दिया गया 

mahendra india news, new delhi

दीपावली व छठ पूजा का पर्व नजदीक आ गया है। इन पर्व को लेकर हर कोई अपने घर पर पर्व मनाने की सोच रहे हैं। इसी के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने लोगों को मोटा तोहफा दिया गया है। अब राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया 10 फीसद तक कर दिया गया है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इससे राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया साधारण बसों के जितना हुआ है। इससे यात्रियों की जेब पर बोझ कम होगा। पर्व पर घर जाने से पहले अब बस के किराए की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। 

100 किलोमीटर की यात्रा पर 13 रुपये की बचत
आपको बता दें कि यूपीएसआरटीसी के इस फैसले के बाद अब 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर 13 रुपये बचत होगी। बसों का किराया कम होने के बाद अब यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि लखनऊ से दिल्ली का किराया जो पहले 832 रुपये था, जो अब 739 रुपये होगा. वहीं, बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हो गया है। 

इसी के साथ साथ आजमगढ़ का किराया पहले 513 रुपये था जो अब 467 रुपये हुआ है। इसके साथ ही गोरखपुर का किराया 506 से 460 रुपये हुआ है। किराए की नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।  दिल्ली में बड़ी संख्या में रहने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को यूपीएसआरटीसी के नए फैसले से बड़ी राहत मिलेगी। 

WhatsApp Group Join Now

इसी के साथ साथ ये भी बता दें कि 60 वर्ष से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए भी अच्छी खबर है, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बसों में अब उनके लिए सफर निशुल्क होगा। इसके लिए डिपार्टमेंट की रिपोर्ट तैयार हो गई है। विभाग ने ये रिपोर्ट शासन को भेज भी दी है।